ऋषिकेश :
श्यामपुर पुलिस चौकी के एक अधिकारी को क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी का जांच करने की नसीहत देना इतना नागवार गुजरा की उसने व्यापारी को गाली गलौज व अभद्र भाषा बोलते हुए जेल में डालने की धमकी दे दी। पीड़ित वरिष्ठ व्यापारी भगवती प्रसाद चमोली ने अपनी पुलिस में दर्ज शिकायत को वापस लौटने की मांग से तो एस आई शिवप्रसाद डबराल का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने मर्यादाओं की सीमा लाँघते हुए अश्लील व अभद्र भाषा का जमकर प्रयोग कर व्यापारी को जेल में डालने की धमकी देनी शुरु कर दी। पुलिस अधिकारी द्वारा कानून को ताक पर रख इस तरह के आचरण की सूचना से गुस्साए व्यापारी व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। वरिष्ठ असन्दोलनकारी व व्यापारी के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार से गुस्साये व्यापारी व स्थानीय लोगो ने देर सांय श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये। लोग सम्बंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। गुस्साये लोगों ने ढाबे व ठेलियों में अवैध शराब की बिक्री को संरक्षण देकर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। कहा कि पुलिस क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को रोकने के बजाय अवैध वसूली कर अपनी जेब गर्म करने में व्यस्त है। पीड़ितों की शिकायत के समाधान के बजाय उनका उत्पीड़न कर रही है। कर्तव्य याद दिलाने पर वरिष्ठ नागरिकों का अपमान कर जेल में डालने की धमकी देती है। लोगों का कहना था कि गाड़ियों के कागज की जांच के नाम पर वसूली कर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। गुस्साये लोग सम्बंधित अधिकारी शिव प्रसाद डबराल के खिलाफ कांनूनी कार्यवाही कर पुलिस चौकी से हटाने की मांग पर अड़ गये । व्यापारियों व स्थानीय लोगों का कहना था कि वे मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में ले जाएंगे। श्यामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष गुसाईं ने सम्बंधित अधिकारी शिवप्रसाद डबराल को श्यामपुर पुलिस चौकी से हटाने के आश्वासन के बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। पुलिस चौकी का घेराव करने वालों में व्यापार सभा श्यामपुर के अध्यक्ष जयपाल जेठूडी, श्यामपुर ग्राम प्रधान विजयपाल जेठूडी, उपप्रधान राजेश व्यास, पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर,महावीर उपाध्याय, अधिवक्ता लालमणी रतूड़ी, रामरतन रतूड़ी, विजयपाल रावत, देवी प्रसाद व्यास, संदीप,मुनेंद्र, अमरदेव बैलवाल, शांति देवी, मधु चमोली, उर्मिला मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें