Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी:


 (रिपोर्टर देवेंन्द्र बेलवाल)



ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा को निखारने को लेकर पाब मे पॉच दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरु हुआ ।जिसका शुभारंभ पूर्व खेल मंत्री एनएस राणा ने रिबिनकाट कर किया ।

प्रखंड जौनपुर के ग्राम पाब में आयोजित क्रिकेट टूनामेंट का अद्घाटन पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह साणा ने क्रिकेट व कब्बडी के पहले दिन खेल प्रातियोगिता का शुभारंभ करते हुए कि इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी  खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। राणा ने कहा यहां संस्कृती ही हम सबक की पहचान ह्रै,जिससे पौराणीक लोक संस्कृती जिदा व संवारने को आज की युवा पीडी का आगे आना चाहिए।

पहला क्रिकेट मैच पाब ए टीम व कोटी पाब के बीच खेला गया,जिसमें कोटी पाब 7 रन से विजय रहा।  कब्बडी का शौ मैच पाब की टीम द्वारा खेला गया। वही कार्यक्रम में पाब की बालिकाओं द्घारा जौनपुरी लोक गीत की सुन्दर प्रस्तुती देकर अपनी संस्कृती संर्बधन की अपील की है।

इस मौके पर  प्रघान मीरा देवी,क्षेत्र पंचायत सद्स्य  शरण सिंह राणा ,क्रिकेट टूनामेंट समिती के अध्यथ रमेश सिंह,अनिल,सुनिल,आशिष,अरविन्द,शेखर,विकास, अंकित, गोपाल सिंह ,बदलेव पंवार, चैन सिंह,राजेन्द्र सिंह,बचन सिंह,

जसवंत सिंह, जगों देवी,शाभों देवी,आशा देवी,सुरेशा देवी,अमीता देवी,बबीता देवी,ममता देवी,नारो देवी,गजीरा देवी शीला देवी आदि उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.