Halloween party ideas 2015




नैनीताल:

 

प्रभारी निरीक्षक लालकुआं  सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक लालकुआं श्री रोहताश सिंह सागर के दिशा-निर्देशन में कल दिनांक 17 सितंबर 2020 की सायं उपनिरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता लालकुआं द्वारा सायंकालीन गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान के दौरान काला पुल गांधीनगर बिन्दुखत्ता के पास दो युवकों के संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग की गई तो उनके पास से तो अलग-अलग प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बो में 150-150 कुल- 300 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गये। 

जिनके पास इंजेक्शन से संबंधित कोई भी लाइसेंस नहीं पाये गये। पकड़े गए अभियुक्तों में एक अभियुक्त स्थानीय लालकुआं तथा दूसरा अभियुक्त बहेड़ी जनपद उत्तर-प्रदेश का निवासी है जो सभी प्रतिबंधित इंजेक्शनो को हल्द्वानी/लालकुआं क्षेत्र में विक्रय हेतु ला रहे थे।

उप निरीक्षक संजय बृजवाल द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों एवं संबंधित ड्रग इंस्पेक्टर को सूचित कर समस्त नशीले इंजेक्शन को कब्जे पुलिस लेते हुए दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणो विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में क्रमशः FIR NO- 261/20 एवं 262/20, धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है*।  जिन्हें आज दिनांक 18 सितंबर 2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।


पुलिस टीम मे उप निरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता, हे0का0 पदम सिंह,आरक्षी विनोद कुमार,

आरक्षी सुरेंद्र सिंह,आरक्षी गोविंद राम कोतवाली लालकुआं सम्मिलित रहे।


         

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.