Halloween party ideas 2015





ऋषिकेश:

 

 कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं। कुछ इसी अंदाज में बेटी दिवस नगर निगम महापौर  अनिता ममगाई ने गरीब बच्चों के संग मनाया।

रविवार की दोपहर डार्टस डे के अवसर पर नगर निगम महापौर चंद्रेश्वर नगर पहुंची जहां उन्होंने  समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बच्चों से केक कटवाकर बेटी दिवस मनाया। उन्होंने  गरीब बच्चों को विभिन्न उपहार भी दिए । उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस दौरान महापौर ने माहौल को पूरी तरह अपनेपन के अहसास में बांधे रखा। हुआ।  नगर की प्रथम नागरिक मेयर  बेटी दिवस मनाने आज दोपहर जब चन्द्रेश्वर नगर पहुंची तो बच्चे खुशी से झूम उठे। महापौर ने बच्चों से ही केक कटवाया और उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किए। महापौर ममगाई ने बताया कि आज का दौर बेटियों और बेटों में फर्क करने का दौर नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन सरकार द्वारा सर्व  शिक्षा अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है। तीर्थ नगरी में बच्चों के सपनों को पूरा करने में गरीबी आड़े नहीं आएगी ।उन्होंने  समाज से भी इन्हें दुत्कारने की बजाए अपनेपन का अहसास कराने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.