Halloween party ideas 2015


हरिद्वार :




हिमालयन एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट  सोसाइटी (हर्ड्स)द्वारा स्पर्शगंगा शिक्षाश्री पुरुस्कार की शुरुआत  की गई शिक्षक दिवस पर प्रदान किये जाने वाले इस सम्मान हेतु गठित चयन समिति द्वारा 2020हेतु डॉ सन्तोष मिश्रा एम बी पी जी कालेज हल्द्वानी, श्री पुष्कर सिंह नेगी, पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत(पौड़ी), श्री मुकुल तिवारी राजकीय इंटर कालेज मोना(नैनीताल),श्री सतेंद्र सिंह भण्डारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट तल्ला(रुद्रप्रयाग)और श्री मोहन चन्द्र जोशी राजकीय इंटर कालेज वेस्ता(पिथौरागढ़) के नामो की संस्तुति की गई,,स्पर्शगंगा शिक्षाश्री पुरुस्कार में प्रत्येक शिक्षक को 11 हजार रुपये की नकद धनराशि और सम्मान चिह्न दिया जाएगा  पुरुस्कारों की घोषणा करते हुए हर्ड्स के सचिव व स्पर्शगंगा के


राष्ट्रीय समन्वयक प्रो अतुल जोशी ने बताया कि स्पर्शगंगा अभियान के प्रेणता डॉ निशंक की प्रेरणा से उत्तराखण्ड में शिक्षण कार्य के साथ साथ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच शिक्षको को  यह पुररस्कार प्रदान किया जा रहा है
प्रो प्रभाकर बडोनी (हे न ब गढ़वाल विश्वविद्यालय )की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की चयन समिति में डॉ सर्वेश उनियाल, श्री आशीष डंगवाल, डॉ एस डी तिवारी, रीता चमोली, सम्मलित थे
इस अवसर पर हर्ड्स के अध्यक्ष के के पांडे,कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, डॉ एस डी तिवारी, मनोज पांडे, डॉ जीवन उपाध्याय, डॉ सुरेश डामा कोटि, डॉ महिमा जोशी, और कंचन जोशी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.