उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 668 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 24629 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 7640 है, आज 591 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 16573 है।
अभी तक 341 लोगों मृत्यु हो चुकी है, आज 7741 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 67.29 % हो गयी है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन 446 है।
उत्तराखंड में आज 08 हज़ार लोगों की सैंपलिंग हुई है. रुद्रप्रयाग में 04,देहरादून में 20, उत्तरकाशी में 01, उधम सिंह नगर में 34, बागेश्वर में 01, टिहरी में 09, हरिद्वार में 352 और नैनीताल में 26 कंटेंटमेंट जोन है।
आज 11 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है ,जिसमे 04 एम्स ऋषिकेश से और 02 सुशीला तिवारी अस्पताल से और 05 लोगों की मृत्यु दून मेडिकल कॉलेज में हुई है।
देहरादून :
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 235 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में अब तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 5376 हो गयी है, जिनमें कुल 3367 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1809 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 817 सैम्पल भेजे गये।
जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 4805 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया.
एक टिप्पणी भेजें