देहरादून:
विभिन्न प्रकार के जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर डोइवाला निवासी श्री भारत भूषण को वन प्रमुख उत्तराखंड श्री जयराज द्वारा समाज की सेवा के लिए और वन विभाग की सहायता के लिए , उन्हें वन प्रेमी की उपाधि से नवाजा गया और साथ ही भविष्य में उनको सांप पकड़ने की अनुमति भी दी गई.
वन प्रमुख ने सुरक्षा वस्त्र भी दिए .
ज्ञात हो कि दो दिन पहले दिन ही भारत भूषण
भैया के द्वारा सांपों के पकड़ने पर रोक लगा दी गई थी ,जो उनके द्वारा हटा दी गई है .
डोइवाला निवासी श्री भारत भूषण क्षेत्र में कभी भी कहीं भी सांपो से लोगों को बचाते है .
"पेले भाई" के नाम से मशहूर भारत भूषण को मानो भगवान् का वरदान है . आज तक क्षेत्र में किसी भी जहरीले सांपों को पकड़ने का बुलावा जब भी उन्हें आता है तो सांप उनकी नज़रों से बच नहीं पाता है.अपनी जान पर खेलकर वह जहरीले सांपों को पकड़ने कहीं भी पहुँच जाते है .अपनी जान पर खेलकर वह जहरीले सांपों को पकड़ने कहीं भी पहुँच जाते है .
.png)

एक टिप्पणी भेजें