Halloween party ideas 2015

देहरादून:


आज  एक लड़का मालदेवता से आगे नदी में सेल्फी लेते हुए पैर फिसल जाने के कारण बह गया है।

सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर आवश्यक उपकरणों एवं पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल के परीक्षण पर पाया कि घटनास्थल जनपद टिहरी क्षेत्र अंतर्गत है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों एवं उक्त युवक के परिचितों द्वारा बताया गया कि हम यहां मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे। हम सभी टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन के निवासी है, हमारे साथ शुभम पुत्र पूरण गौतम उम्र करीब 22 वर्ष भी आया था, जो नदी में फोटो लेने के लिए गया था और अचानक पैर फिसल जाने से वह बह गया।

इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा भी सूचना दी गई कि एक लड़का रायपुर स्टेडियम से आगे पुल के नीचे बहता हुआ देखा गया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर नदी के किनारे किनारे उक्त लड़के को तलाश किया गया तो पुल से करीब 1 किलोमीटर नीचे एक लड़का नदी किनारे अटका दिखाई दिया, जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा जारी है।

मालदेवता से आगे जिस स्थान से शुभम नदी में बहा था, वहां से उसका शव करीब   08 किलोमीटर नीचे रायपुर स्टेडियम पुल से नीचे बरामद हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.