टिहरी गढ़वाल/ नरेंद्रनगर
ग्राम प्रधान भुटली, प्रधान संघटन ब्लाक महामंत्री नरेंद्रनगर आशीष रणाकोटी ने राजस्व उप निरीक्षक क्वीलि श्री कुशला नन्द उनियाल के माध्यम से तहसीलदार गजा को ज्ञापन दिया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया कि पट्टी पालकोट में बिगत एक साल से भी ज्यादा समय से पट्टी पालकोट के पटवारी चौकी लसेर मेे स्थाई राजस्व उप निरीक्षक की न्युक्ति नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को अपने छोटे बड़े कार्य करवाने में भारी परेशानी उत्पन हो रही है .
तहसीलदार गजा से अनुरोध किया कि जल्द ही स्थाई राजस्व उप निरीक्षक की तैनाती लसेर चौकी में कि जाय जिससे पट्टी पालकोट की आम जनता को राहत मिल सके,.
साथ ही तहसील गजा में जनता को प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है ,क्योकी तहसील में इंटरनेट सेवा की असुविधा हो रही हैं .
इंटरनेट सेवा सुचारु रुप से नहीं चल रहा है पट्टी पालकोट के भुटली,लसेर, नैल, रणकोट भदनी निगर गांव से गजा तहसील जाने के लिए 30- 40 किलोमीटर दूर पड़ता है लोगो को अपने गांव से इतनी दूर से जाने के बाद भी कार्य नहीं हो पाते हैं .
गरीब जनता का समय और पैसा दोनो का नुकसान हो रहा है, शासन प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाले और पटवारी चौकी लसेर मेे ही खाता खतोनी प्रमाण पत्र आवेदन की व्यवस्था की जाए जिससे लोगो का समय और पैसे का नुकसान न हो और आम जनता को चौकी में ही सुविधा मिले, अगर जल्द उक्त समस्या का समाधान नहीं किया जाता है.
तो मजबूरन हमें तहसील गजा में आन्दोलन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
ग्राम प्रधान भुटली, प्रधान संघटन ब्लाक महामंत्री नरेंद्रनगर आशीष रणाकोटी ने राजस्व उप निरीक्षक क्वीलि श्री कुशला नन्द उनियाल के माध्यम से तहसीलदार गजा को ज्ञापन दिया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया कि पट्टी पालकोट में बिगत एक साल से भी ज्यादा समय से पट्टी पालकोट के पटवारी चौकी लसेर मेे स्थाई राजस्व उप निरीक्षक की न्युक्ति नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को अपने छोटे बड़े कार्य करवाने में भारी परेशानी उत्पन हो रही है .
तहसीलदार गजा से अनुरोध किया कि जल्द ही स्थाई राजस्व उप निरीक्षक की तैनाती लसेर चौकी में कि जाय जिससे पट्टी पालकोट की आम जनता को राहत मिल सके,.
साथ ही तहसील गजा में जनता को प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है ,क्योकी तहसील में इंटरनेट सेवा की असुविधा हो रही हैं .
इंटरनेट सेवा सुचारु रुप से नहीं चल रहा है पट्टी पालकोट के भुटली,लसेर, नैल, रणकोट भदनी निगर गांव से गजा तहसील जाने के लिए 30- 40 किलोमीटर दूर पड़ता है लोगो को अपने गांव से इतनी दूर से जाने के बाद भी कार्य नहीं हो पाते हैं .
गरीब जनता का समय और पैसा दोनो का नुकसान हो रहा है, शासन प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाले और पटवारी चौकी लसेर मेे ही खाता खतोनी प्रमाण पत्र आवेदन की व्यवस्था की जाए जिससे लोगो का समय और पैसे का नुकसान न हो और आम जनता को चौकी में ही सुविधा मिले, अगर जल्द उक्त समस्या का समाधान नहीं किया जाता है.
तो मजबूरन हमें तहसील गजा में आन्दोलन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.
एक टिप्पणी भेजें