Halloween party ideas 2015




कल 19.08.2020 को कॉलर नितिन रमोला द्वारा लगभग पौने पांच बजे कंट्रोल रूम पर सूचना दी गयी कि *"नौगांव मुंडलाना के पास दो लोग व कुछ मवेशी यमुना नदी के बीच टापू में फसे है.

 लगातार हो रही बारिश से यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है," इस सूचना से कंट्रोल रूम द्वारा चौकी इन्चार्ज नौगांव को अवगत कराया गया जिस पर एस0आई0 प्रदीप तोमर, चौकी इन्चार्ज नौगांव मय हमराही कर्मचारियों व् आपदा उपकरणों के तुरंत मौके पर पहुंछे जहां पर दो युवक व दो मवेशी(खच्चर) आज  लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के बीच टापू में फसें गये थे .

उत्तरकाशी पुलिस के जाबांजों द्वारा तुरन्त रेस्क्यू अभियान शुरू कर स्थानीय लोगों की मदद से लगभग आधे घण्टे की मशक्कत के बाद नदी के टापू पर फसें 02 युवको 01- प्रीतम पुत्र श्री आलम सिंह उम्र 25 वर्ष व 02- ऋतिक पुत्र श्री आजमीन उम्र 18 वर्ष निवासीगण ग्राम मंजियाली थाना पुरोला उत्तरकाशी व 02 मवेशी(खच्चर) को सुरक्षित नदी पार  निकाला गया युवकों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया, साथ ही वहाँ पर उपस्थित लोगों व कॉलर नितिन रमोला द्वारा पुलिस के त्वरित रेस्क्यू एवं अदम्य साहस की भूरी-2 प्रसंशा एवं सराहना की गयी।

रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम:

  • एस0आई श्री प्रदीप तोमर- चौकी नौगांव
  • कानि0 श्री संजय- चौकी नौगांव
  • कानि0 श्री राजेंद्र सिंह- चौकी नौगांव
  • कनि0 श्री मुकेश सिंह- चौकी नौगांव।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.