टिहरी ;
आज दिनांक 24/8 /2020 को प्रातः लगभग 5:20 बजे चौकी ब्यासी से 4 किलोमीटर दूर कौडियाला के करीब भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी ओर पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई, ये मजदूर कार्य समाप्त कर वापस आ रहे थे, अचानक से लैंडस्लाइड से सभी चपेट में आ गए ।
इस सूचना एसडीआरएफ टीम तत्काल मय उपकरण के मौके पर पहुंची, मोके पर 03 मजदूरों के चट्टानों में दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई है, मजदूर भारी चट्टानों के नीचे दबे है, साथ ही पोकलैंड से भी पैट्रोल बिखरा पड़ा है जिससे कटिंग उपकरणों के प्रयोग में भी दिक्कते आ रही है,
जेसीबी संख्या -- एचआर 06 एवी 0 924 ऑपरेटर प्रभात, राजेश पुत्र भजनलाल निवासी माजरा, तारागढ़ तहसील पठानकोट, गुरदासपुर पंजाब उम्र 32 वर्ष
तथा पोकलैंड चालक संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी माजरा ख्याला तहसील पठानकोट ,पंजाब उम्र 40 वर्ष
मोके पर SDRF के द्वारा रेस्कयू कार्य जारी है जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया है, पोकलैंड में फंसे शव को निकालने की कोशिश की जा रही है समाचार लिखे जाने तक एक और शव (राजेश पुत्र भजनलाल )बरामद कर लिया गया है यह ब राजेश पुत्र भजनलाल का है.
अपडेट्स -
दोपहर बाद एसडीआरएफ टीम ने पोकलैंड मशीन काटकर तीसरा शव भी बरामद कर लिया
एक टिप्पणी भेजें