Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


 दिनांक 28.8.2020 को तहसील डोईवाला के सभागार में श्रीमान उप जिलाधिकारी
 डोईवाला द्वारा  क्षेत्राधिकारी डोईवाला, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला तथा व0उ0नि0 डोईवाला की उपस्थिति में थाना क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम समुदाय के लोगों व सम्भांत व्यक्तियों की आगामी मोहर्रम पर्व के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गई । तथा विश्वव्यापी कोविड-19 बीमारी के दृष्टिगत सभी को मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करने की अपील की गई । तथा मोहर्रम पर्व के दौरान की भी जुलूस नहीं निकालने हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त गोष्ठी में निम्नांकित मुस्लिम समुदाय के लोग  उपस्थित थे -
1. अब्दुल कादिर सभासद वार्ड नं0 15 तेलीवाला
2. चांद अहमद तेलीवाला
3. उस्मान अली तेलीवाला
4. मुन्वर अली तेलीवाला
5. रईश अहमद नियामवाला
6. इखलाख हुसैन अजबपुर खुर्द
7. मौ0 उस्मान तेलीवाला
8. फैजल हुसैन अजबपुर खुर्द
9. इकबाल मियांवाला
10. अहमद अली नियामवाला आदि सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.