Halloween party ideas 2015



उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 780 मामले आए हैं। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 17227 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 5215 है, आज 251 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 11775 है। अभी तक 228 लोगों मृत्यु हो चुकी है, आज 7812 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 68.15% हो गयी है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 385 हो गए है।
देहरादून में 12, उत्तरकाशी में 7, उधम सिंह नगर में 19, बागेश्वर में 1, टिहरी में 5, हरिद्वार में 316 और नैनीताल में 25 कंटेंटमेंट जोन है।

डोईवाला में भी कल नागल बुलंदा वाला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया आरके सील करने के आदेश जिलाधिकारी देहरादून में दे दिए थे 22 अगस्त 2020 को एक व्यक्ति को रोना पॉजिटिव पाए जाने पर 24 तारीख तक उसके परिवार जनों का टेस्ट भी कराया गया जो पॉजिटिव पाए गए 1 दिन पश्चात पुनः उसी क्षेत्र में थोड़ी दूरी पर एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया  एक ही  क्षेत्र में कम समय में पांच व्यक्तियों का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासन ने उस स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया .
इसके अतिरिक्त डोईवाला बाजार में पीएनबी की गली में भी एक व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है परिवार जनों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.