Halloween party ideas 2015


गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्‍सव समिति की अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापा नेअवगत कराया कि विगत 14 वर्षो  से यह समिति "गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्‍सव "को एक भव्‍य मेले के रूप में मनाती आ रही है । विगत वर्ष उत्तराखण्ड के  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह सिंह रावत ने इस मेले को "राजकीय मेले "का दर्जा देने की घोषणा भी की है ।

इस वर्ष विश्‍वव्‍यापी कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए -- "15वेँ हरितालिका तीज उत्‍सव  -2020 " को सुरक्षा हेतु इसे सूक्ष्‍म रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है ।

हरितालिका तीज संपूर्ण विश्‍व में रहने वाले हिंदुसमाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है ।अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली , पति की दीर्घायु, सौभाग्‍य, कल्‍याण के साथ-साथ परिवार में सुख शांति हेतु हिंदु नारियों द्‍वारा मांगलिक अनुष्‍ठान के रूप में मनाया जाने वाला धार्मिक पर्व है ।
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि इस वर्ष इस पर्व को सामाजिक दूरी कायपालन करते हुए सीमित संख्‍या में उपस्थिति रहकर सादगी से मनाया जायेगी ।

कार्य क्रम की रूपरेखा निम्‍न है ---

दिनांक 18 अगस्‍त 2020 को समिति द्‍वारा  पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु  " वृक्षारोपण -- एक पौधा एक संकल्‍प "का आयोजन किया जायेगा । जिसके अंतर्गत " अब्‍दुल कलाम वाटिका , गढी़ कैंट में फलदार पौधों को लगाया जायेगा ।
दिनांक 19 अगस्त 2020 को विवाहित स्‍त्रियों को मायके में भोज की परम्‍परा को दर्शाने हेतु "दर खाने " कार्यक्रम काआयोजन साँयकाल में गोर्खाली सुधार सभा में किया जायेगा ।
दिनांक 21 अगस्त 2020 को हरितालिका तीज पर्व के दिन ( प्रात: 11:00;बजे से 2:00 बजे तक)   .
-गोर्खाली सुधार सभा में  "गोर्खाली हरितालिका तीज उत्‍सव -2020 " का आयोजन किया जायेगा । इस बार किसी भी गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित नहीं किया गया है । समिति की मातृशक्‍तियाँ अपनी पारम्‍परिक वेशभूषा में इस पर्व के आराध्य देव -भगवान शिव के पार्थिव स्‍वरूप की पूजा अर्चना करेंगी ।
चूँकि सांस्‍कृतिक लोकगीत एवं लोकनृत्‍य इस पर्व की आत्‍मा है इसलिए किसी भी बाहरी कलाकार को आमंत्रित न करते हुए समिति के सदस्य गणयसूक्ष्‍म रूप में लोकनृत्य एवं लोकगीतों की प्रस्‍तुति देकर परम्‍परा को निभाएगें ।
इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्‍यगण भगवान शिवजी से सम्पूर्ण विश्‍व की  कोरोना महामारीसे रक्षा हेतुएवं सभी के
स्‍वस्‍थ जीवन हेतु कामना एवं प्रार्थना करेंगे ।
आज की प्रेस वार्ता में  हरितालिका तीज समिति के संरक्षक श्री सूर्य विक्रम शाही, अध्‍यक्ष श्रीमती कमला थापा , उपाध्‍यक्ष श्रीमती मीनू क्षेत्री , सचिव सुश्री पूजा सुब्‍बा मीडिया प्रभारी श्रीमती प्रभा शाह, कोषाध्यक्ष श्री बुद्‍धिमान थापा ,श्रीमती विनिता क्षेत्री, श्रीमती कविता क्षेत्री ,श्री मधुसूदन शर्मा एवं श्री संजय मल्‍ल उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.