आज समय लगभग 1330 बजे श्री केदारनाथ मार्ग में जंगलचट्टी के करीब पहाड़ी से आये एक पथ्थर से खच्चर ले जाने वाला एक मजदूर घायल हो गया, जिसके पैर के चोटिल होने एवमं पैदल चलने में असमर्थ होने की दशा में SDRF टीम को सूचना दी गयी।
SDRF टीम द्वारा खच्चर चालक को तत्काल ही स्ट्रेक्चर के माध्यम से लगभग 8- 9 किमी पैदल मार्ग से सोनप्रयाग हॉस्पिटल पहुंचाया ।
नाम
दिल बहादुर पुत्र श्री राम बहादुर
निवासी नेपाल उम्र 31 वर्ष
.png)

एक टिप्पणी भेजें