Halloween party ideas 2015






जनपद पिथौरागढ़ में  अनेक स्थानों में अतिवृष्टि एवम भूमि कटाव से  जन हानि  एवमं पशु हानि  की सूचना पर टीम SDRF  एसआई राजेश जोशी के हमराह गेला ,टांगा  गांव  में रवाना हुई ।
 टांगा गांव में जहां अति वृष्टि हुई है।आपदा विभाग के खोज एवं बचाव दल के साथ साथ  स्थानीय लोगों की मदद से प्रभावित लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।यहाँ 9 लोग लापता बताए जा रहे है .एक व्यक्ति घायल हुआ है .
 SDRF   टीम   द्वारा सिरतोल पहुंचने पर बताया कि  सिरतोल में कोई भी जनहानि नहीं है. चार मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हैं तीन मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं.
सिरतोल के पश्चात टीम टांगा  के लिए रवाना हो गई है जहां पर जनहानि एवमं ग्रामीणों के  लापता होने की सूचना है .
SDRF   की एक अन्य टीम भी प्रातः अस्कोट को रवाना हुई थी जो वर्तमान में अस्कोट  भी क्षेत्र में  रेस्कयू कार्य मे लगी है।

इसके अतिरिक्त आज पीपलकोटी भनेरपानी चमोली में रोड ब्लॉक होने के कारण SDRF टीम द्वारा   सैकड़ों यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से  सकुशल सुरक्षित  सड़क पार कराया गया।
मार्ग सुचारू होने पर टीम वापस केम्प पहुंची।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.