Halloween party ideas 2015





कल रात्रि समय 10:45 के लगभग चौकी भटवाड़ी द्वारा पुलिस चौकी से 100मीटर की दूरी मे वाहन संख्या uk07BU 0291 ALTO कार  गिरने की सूचना SDRF भटवाड़ी को दी गई   जिसमे टीम तत्काल घटना स्थल को SI श्री जगमोहन सिंह के हमराह घटना स्थल को रवाना हुई।
 घटना स्थल पर 30 मीटर  खाई मे  उतर कर 3 घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिन्हे 108 के माध्यम से निजी अस्पताल भटवाड़ी भेजा गया।

उत्तरकाशी:


पोस्ट गंगोत्री से sdrf प्रभारी Si मोहित सिंह को   चौकी गंगोत्री से समय 12:40 बजे सूचना मिली कि  भैरवघाटी के पास नेलांग रोड पर 03-04 व्यक्तियो के मलवे में दबने की सूचना है. उक्त सूचना पर  समय 1245 बजे टीम मेरे हमराह घटनास्थल हेतु रवाना हुई । सम्बन्धित घटना  भैरव घाटी से 14 किलोमीटर nelang रोड की तरफ greef का ट्रक 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरने की सूचना है।  लेबर सुरक्षित पहले ही उतार दी गई थी एवं ड्राइवर व ट्रक मलबे की चपेट में आकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ।  ट्रक के दो हिस्से हुए हेंन जिसमे आगे वाला हिस्सा नदी में गिरा है रात्रि में भी सघन चेकिंग की गई आज पुनः sdrf की दो  टीमों द्वारा सर्चिंग जारी है

उत्तरकाशी:  उजेली पोस्ट  SDRF को सूचना प्राप्त  कि दरगाह के पास एक जेलो गाड़ी गिरने की सूचना है जिसमें तीन लड़के सवार बता रहे थे  जो कि  एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पहुंची एवम सर्चिंग की गई गाड़ी में कोई व्यक्ति नहीं है घटना सामान्य बताई जा रही है

रुद्रप्रयाग:
केदारनाथ SDRF पोस्ट में एक व्यक्ति द्वारा आकर सूचना दी गई थी रुद्रा पॉइंट पर एक लड़की की तबीयत अत्यधिक खराब है  जिसे सास लेने में दिक्कत  ओर अत्यधिक थकान महसूस हो रही है सूचना मिलने  एक टीम तत्काल घटना स्थल को रवाना हुई , जहां  सम्बन्धित को प्राथमिक उपचार दिया गया   टीम द्वारा लड़की को प्राथमिक  अस्पताल  लाया गया।

बागेश्वर:
 पोस्ट कपकोट में को कल एक व्यक्ति के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद SDRF  द्वारा सर्चिंग आरम्भ की गई सफलता नही मिलने पर आज पुनः सर्चिंग की जा रही है।

टिहरी: पोस्ट ढालवाला को  कि थाना मुनिकीरेती से समय 1915 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैलाश गेट के पास डूब गया है , सूचना मिलते ही टीम hc सुरेश तोमर के हमराह समय 1918 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हुई । आज भी सर्चिंग जारी है।

टिहरी;

 पोस्ट घनसाली से si मनमोहन सिंह को सूचना मिली  कि गैजना  गांव के पास एक टेक्टर गिरा था, जिसमें स्वर ग्रामीण घायल है टीम तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई
मोके पर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है, सभी घायल है , टीम द्वारा घटनास्थल की अतरिक्त की गई सर्चिग की गई , सर्चिग के दौरान एक मोबाइल फोन मिला, उनको दे दिया गया ।सभी ग्राम पटागली के है
घायल
1 - करीना d/o लक्ष्मण सिंह उम्र 14 वर्ष
2 - सुमन d/o वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष
3 - आरती d/o भगवान सिंह उम्र 18 वर्ष
4 - नीतू d/o भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष
5-  पूजा d/o वीरेंद्र सिंह उम्र 14 वर्ष
6- अंजलि d/o सूरवीर सिंह उम्र 16 वर्ष
7- विमला d/o गब्बर सिंह उम्र 20 वर्ष
चालक नवनीत त्यागी s/o जोगेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम ध्याना सहसपुर

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.