Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


 सरकारी सिस्टम की लापरवाही की सजा को अंशधारक भुगतना पडा रहा है ।  यह पूरा मामला लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र मे एक निजी कम्पनी मे कार्य  कर चुके श्रमिक की है । जहां पर मृतक श्रमिक  भी कार्य करता था । जिसके परिवार को ईपीएफओ का पूर्ण भुगतान हो चुका है । मृतक परिवार को  ईपीएफओ की पेशन मिल रही है । वहीं दूसरा श्रमिक अनिल रावत जो अब ईपीएफओ  कार्यालय ,देहरादून  के चक्कर काट रहा है । वहीं नौकरी छोडने के बाद ईपीएफओ खाते से पैसा निकालने के दौरान पता चला की इस खाते मे मृतक श्रमिक का नाम चढा है । जिसके परिवार को पूर्ण भुगतान एवं पेशन प्राप्त हो रही है । जब इस मामले को कम्पनी प्रबन्ध ने भी लिखकर ईपीएफओ कार्यालय को अवगत करवाया । लेकिन ईपीएफओ इस गलती मे सुधार करने को तैयार ही नहीं है । जबकि श्रमिक की प्रमाणिकता से सम्बन्ध सभी दस्तावेज सौप चुका है । वहीं ईपीएफओ अपनी गलती मानने को तैयारी नहीं है ।वहीं ईपीएफओ ,देहरादून पर कार्यवाही एवं भुगतान के लिये प्रधानमंत्री से गुहार लगायी है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.