Halloween party ideas 2015

 
ऋषिकेश :

सरकार  का श्रमिकों के साथ कैसा मजाक है ?  जहां पर सरकार की ईएसआई के नाम पर, हर माह  निजी कम्पनी मे काम कर रहे श्रमिकों का पैसा काट लिया  जाता है । लेकिन  लाभ नहीं मिलता है। ऐसा ही मामला लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र का जहां पर एक प्राइवेट कम्पनी मे काम करने वाले श्रमिक का  हर माह ईएसआई काटता जाता  है ।  श्रमिक अपनी पत्नी के ईलाज के लिये हिमालय अस्पताल,जौलीग्रांट  जाता है। तो अस्पताल प्रशासन  ईएसआई कार्ड मे भर्ती करने मना कर देते है।

जहां कोरोना काल की  मार सभी पर पडी है । वहीं श्रमिक के लिये ईलाज के लिये पैसा जुटाना भारी पड रहा है ।वहीं राज्य कर्मचारी बीमा निगम की लापरवाही लालतप्पड़ क्षेत्र के श्रमिकों पर भारी पड रहा है । छिदरवाला ने निवासी सचिन कुमार (श्रमिक) ने किसी तरह लोगों से उधार पैसा लेकर पत्नी को तो भर्ती कर दिया ।उनकी पत्नी को प्रसव काल में सरकारीअस्पताल ऋषिकेश द्वारा रेफर किया गया था. उन्होंने  इमरजेंसी के चलते के कारण अपनी पत्नी को भर्ती करा दिया, परंतु बिल जमा करने पर पता चला कि ईएसआई सुविधा यहाँ  नहीं है ।

 ईएसआई  अधिकारी से बात करने पर पता चला कि  अस्पताल में ईएसआई  का नवीनीकरण नहीं हुआ है .
 अब श्रमिक सहायता के लिए के लिये   सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगा रहे । जो लोगों मदद करना चाहते है।

 इस खाते नम्बर पर A/C-  20376290066
Ifsc code.SBIN0014148 एव फोन नम्बर  8532054587 के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.