Halloween party ideas 2015


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई बहुत लम्बी है। हम अपने दैनिक व्यवहार में बदलाव लाकर ही इस लड़ाई को जीत सकते हैं। मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी और हाथों को बार-बार धोना इन छोटी-छोटी परंतु सबसे महत्वपूर्ण बातों को अपनी आदत में लाना होगा। इसमें सबको जागरूक बनना होगा।

उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 104 मामले आए हैं।  जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 3785 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 754 है आज 81 लोग ठीक हो चुके है, रिकवर मामलों की संख्या 2948 है। अभी तक 50 लोगों मृत्यु हो चुकी है । आज 1815 लोगों के सैंपल रिपोर्ट  नेगेटिव पाए गए हैं।  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 77.89 हो गयी है। आज देहरादून जनपद से 52, हरिद्वार से 05,  पौड़ी से 01, उधम सिंह नगर से 06 और  उत्तरकाशी से 08,चम्पावत से 01 , नैनीताल से 24  ,  पिथौरागढ़ से 07 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

 इनमें से 01 हेल्थ केअर वर्कर है, 36 व्यक्ति पहले से संक्रमित व्यक्तियों  के संपर्क में  आने से कोरोना के शिकार हुए हैं, 25 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ज्ञात नहीं है, 02 गर्भवती महिलाएं , 01 ITBP का जवान बाकी सब प्रवासी उत्तराखंड है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.