Halloween party ideas 2015

स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय का संदेश देकर बीएसएफ ने किया पौधा रोपण और, कोरोना से बचाव को ग्रामीणों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

मालदेवता;






पैराग्लाइडिंग साइट मालदेवता में डोईवाला बीएसएफ ने वन विभाग के साथ मिलकर 500 विभिन्न प्रजातियों के छाया दार और फलदार वृक्ष लगाकर स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय का संदेश दिया।
डोईवाला बीएसएफ के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के सीजन में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना हिमालय के लिए भी अच्छा है।
बताया माल देवता बीएसएफ का पैराग्लाइडिंग क्षेत्र है और य हां का हिमालय सौंदर्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।
इस अवसर पर बीएसएफ की ओर से मालदेवता के ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया।
बीएसएफ के जवानों ने मालदेवता से ब्रिज तक साफ सफाई कर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया।
पैराग्लाइडिंग और एयर पैरा  मोटर के द्वारा बीएसएफ ओर हासा द्वारा हवाई फलाई मार्च कर जंगल में पौधे के बीज डाले गए।
इस अवसर पर संस्थान के सुमित सोलंकी, बीएसएफ के द्वितीय कमान अधिकारी आर एन भाटी, उप कमान अधिकारी मनोज सुंदरियाल, उप कमांडेंट दिनेश कुमार, पी के जोशी, पवन कुमार अरुण आदि तमाम अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.