Halloween party ideas 2015


उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1341  हो गए है। कुल मौतें अब तक 13  हुई है.  कुल रिकवर हुए मरीज़ों की संख्या  498  है.  टिहरी जिले से 64, देहरादून से 01और उत्तरकाशी  से 10  अर्थात कुल मिलाकर  75  लोग आज  रिकवर हुए है. 
आज  दोपहर के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार  38 अतिरिक्त  मरीज़ों में  कोरोना संक्रमण पाया गया है. बागेश्वर से 06 , चम्पावत से 01 , देहरादून से 10 , हरिद्वार से 14 , नैनीताल से 02 , टिहरी से 03  और  उधम सिंह  नगर से 02  कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये है।

अब 823  सक्रिय  मामले है जिसमे देहरादून से सबसे अधिक 283 , पौड़ी से 26 , टिहरी से 23  उधमसिंघ नगर  से 44 , चमोली से 22 , नैनीताल से 189 , उत्तरकाशी से 06 , पिथौरागढ़ से 43 , बागेश्वर  से 22 , हरिदवार से 84 , रुद्रप्रयाग से 19 , चम्पावत से 19  और अल्मोड़ा से 25  मरीज़ है।

देहरादून में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर  23  हो गयी है।  हरिद्वार में 19 , पौड़ी में 02 , टिहरी  में 08  कोरोना हॉटस्पॉट है।


पिछले 24 घंटों के दौरान, देश में कुल 5,220 COVID-19 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,19,293 मामलों के बीच रिकवरी दर 48.37 प्रतिशत हो गया  हैं।

देश भर में 1,20,406 सक्रिय COVID मामले हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नावेल कोरोनावायरस का पता लगाने के लिए परीक्षण क्षमता को और अधिक बढ़ा दिया है।
531 सरकारी और 228 निजी प्रयोगशालाओं के साथ देश में कुल 759 परीक्षण सुविधाएं मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.