Halloween party ideas 2015



भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर  के निर्देशअनुसार संपूर्ण जिले देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने परिवार के साथ घर पर ही या बहुत ही सूक्ष्म कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया  ।जिला अध्यक्ष शमशेर  सिंह पुंडीर ने कहा कि आपाधापी  के जीवन में और कोरोना काल के इस दौर में योग और भी अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो गया है हम नित्य योग कर अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं और अपने को स्वस्थ रख कर  कोरोना को  मात दे सकते हैं। उन्होंने नित्य योग करने का आह्वान किया।
 जिलाध्यक्ष  शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया कि डोईवाला, चकराता विकासनगर, सहसपुर, मसूरी, हर्बटपुर ,ऋषिकेश, श्यामपुर सहित सभी 17 मंडलों में मंडल अध्यक्षों के दिशा निर्देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।
जिला देहरादून में योग दिवस को सफलता पूर्वक मनाने में जिला उपाध्यक्ष नगीना रानी जिला मंत्री नीरज चौधरी जिला महामंत्री अरुण मित्तल सुदेश कंडवाल मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ,सरदार राजकुमार ,विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल, दिनेश कौशिक, अमर सिंह चौहान, अनुज गुलेरिया सहित सभी जिला पदाधकारियों  व मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

पूर्व सैनिक संगठन द्वारा  सेना के वीरगति प्राप्त जवानो श्रद्धांलजी दी गयी  श्रद्धांजलि  


न्याय पंचायत रानीपोखरी,पूर्व सैनिक संगठन द्वारा लद्दाख की गालवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान 20 भारतीय सेना के वीरगति प्राप्त जवानो श्रद्धांलजी दी गयी,व चीनी समान का बहिष्कार कर रोष जताया गया,
अध्यक्ष-श्री सत्यपाल खत्री ,श्री विक्रम सिंह भण्डारी,सयोजक--(घर-घर फौजी,हर-घर फौजी)उपाध्यक्ष- राजेन्द्र रावत ,सुनिल यादव,विरेन्द्र बिष्ट,कुशाल रावत,देवेन्द्र रावत,हरेन्द्र रावत,मोती लाल ,विनोद जोशी,प्रशांत रावत,रामरक्ष पाल रावत,वृज्री कृषाली,कलम कृषाली,बिरेन्द्र कृषाली,संदीप जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष(हिन्दू जागरण मंच)प्रवेश कश्यप,जिला अध्यक्ष,(युवा वाहिनी),सतीश सेमवाल(सामाजिक कार्यकर्ता), सुधीर रतूडी(ग्राम प्रधान,रानीपोखरी)

लॉक डाउन के दौरान चोरी-छिपे  अवैध खनन  करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही

क्षेत्राधिकारी डोईवाला  के द्वारा  थाना क्षेत्र मे ओवरलोड व अवैध खनन में लिप्त 01 जेसीबी, 02 ट्रैक्टर ट्रॉली, 01 डंपर  को सीज किया गया  तथा 6 वाहनों के चालान मा0 न्यायालय  02 वाहनों से 3500/- रुपए जुर्माना वसूला गया । अवैध खनन में संलिप्त  इन  व्यक्तियों/वाहनों के विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की गयी  ।
सीज किए गए वाहनों का विवरण
1. वाहन संख्या UK 14CA-3386 JCB
2. वाहन संख्या UK 07CA-3075 ट्रेक्टर
3. वाहन संख्या HP 17F-4534 डंफर
4. वाहन संख्या UK 14CA- 2349 ट्रैक्टर

 पुलिस टीम  में  शामिल रहे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट,.एसएसआई महावीर सिंह रावत,  उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल विशाल शर्म,-कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह
,कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल धीरेन्द्र
 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.