Halloween party ideas 2015


अंबेडकर चौक के जीर्णोद्धार के साथ निगम ने दी बाबा साहेब को श्रद्वांजलि

ऋषिकेश:


 बाबासाहेब अमर रहे के गुंजायमान उद्घोषों के बीच दलित समाज की मोजूदगी में नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य मूर्ति का लोकार्पण किया।प्रतिमा स्थल में खूबसूरत लाइटिंग के साथ खूबसूरत झरने  लगाये गये हैं।

सोमवार को  महापौर ममगाई ने साहेब की भव्य एवं खूबसूरत प्रतिमा का अनावरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक भारतीय विधिवेत्ता और बहुजन राजनैतिक नेता होने के साथ-साथ भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार भी थे। दलितों के मसीहा माने जाने वाले बाबा साहेब ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी जीवनभर कार्य किया। अम्बेडकर भारत में सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। उन्होंने देश में सभी वर्गों के लिए काम किया। वह किसी वर्ग व जाति के बंधन नहीं रहे।उन्होंने  महिला शिक्षा व भेदभाव रहित भारत की स्थापना के विचार को महत्व देते हुए संवैधानिक व्यवस्था की। डॉ. अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे, जिन्हें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान निर्माता के रूप में भी उन्हें सदैव याद रखा जायेगा। मेयर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब  की भव्य मूर्ति की  स्थापना एवं उनके नाम को सुशोभित करते अम्बेडकर चौक के जीर्णोद्धार का जो संकल्प उन्होंने निगम बोर्ड की बैठक में लिया था आज वह संकल्प पूर्ण हुआ।बाबा साहेब  के प्रति निगम द्वारा दी गई यह  सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस दौरान नगर आयुक्त  नरेन्‍द्र सिंह क्‍वीरियाल, सहायक नगर आयुक्‍त विनोद लाल, ऐलम दास , स्‍थानीय पार्षद सोनू प्रभाकर, राजेन्‍द्र प्रेम सिंह बिष्‍ट, विजय बडोनी , विजेन्‍द्र मोघा, मनीष मनवाल, रूपा देवी,  लक्ष्‍मी रावत, अनिता रैना, राकेश मियां, राजेश कुमार दिवाकर, राधा रमोला, शौकत अली, मनीष शर्मा, देवेन्‍द्र प्रजापति, विजय लक्ष्‍मी शर्मा, शकुन्‍तला शर्मा, उमा व्रिजपाल राणा,अम्‍बेडकर मंच अध्‍यक्ष राजेश कुूमार, हितेन्‍द्र पवांर, सुनिल उनियाल, मदन कोठारी,राजपाल ठाकुर, अनिकेत गुप्‍ता, पवन शर्मा,राजेश भट्ट, परीक्षित मेहरा, राजीव राणा, राकेश कुमार, रंंजनअंथवाल, अशाेक पासवान, दीपक जाटव, अक्षय खैरवाल, विपिन कुकरेती, अंकित तोपाल, सुभाष बाल्मिकी आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.