Halloween party ideas 2015





जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एम भारतीय जागरूकता समिति द्वारा लॉक डाउन के दौरान बढ़ रहे घरेलू हिंसा पर रविवार शाम 4 बजे एक webinar का आयोजन किया जा रहा है जिसमे घरेलू हिंसा पर विस्तार पूर्वरक चर्चा की जाएगी
भारतीय जागरूकता समिति की कोर कमेटी की सदस्य शिवानी गौर ने बताया हाल ही मे भारतीय जागरूकता समिति की महिला विंग ने इस मुद्दे को उठाया था जिसके पहले चरण मे अधिकवक्ता ललित मिगलनी द्वारा कानूनी चर्चा की गई अब दूसरे चरण मे एक वेबईनर का आयोजन रविवार को शाम ४ बजे आयोजित किया जाएगा इस वेबईनर मे तीन वक्ता / विशेषज्ञ होंगे जिसमे जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार की सचिव शिवानी पसबोल, डिप्टी कॉमन्डेन्ट अरुण भारती, एम हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलनी होंगे जो घरेलू हिंसा के सभी पहलू पर चर्चा करेंगे

अंजली माहेश्वरी ने बताया इस वेबईनर करने के मुख्य उदेश घर बैठी हर महिला तक कानूनी जानकारी देना है ताकि वो अपनी सुरक्षा कर सके
विनीत गोनियल ने कहा इस वेबईनर से हर किसी को जुड़ना चाहिए ओर इसका लाभ लेना चाहिए ये वेबईनर ज़ूम ऐप्लकैशन पर होगा जिसकी मीटिंग आई डी 864 334 0134 ओर पसवॉर्ड 123456 है जो ऐप्लकैशन पर रविवार शाम ४ बजे लॉगिन कर सकते हैी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.