Halloween party ideas 2015

देहरादून;


राजकीय महाविद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आज सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में विधानसभा के सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की मैराथन बैठक हुई। जिसमें 14 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा हुई। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने 14 सूत्रीय एजेंडे को अमल में लाने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से एक-एक काॅलेज की प्रगति रिपोर्ट मांगी। वहीं प्रत्येक काॅलेज में ई-ग्रंथालय को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 25 जून तक इसे सभी काॅलेजों में स्थापित किया जाय। जिसका विधिवत् लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा इसी माह किया जायेगा।

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने 14 बिंदुओं के अंतर्गत प्रत्येक राजकीय काॅलेज में ई-ग्रंथालय/पुस्तकालय, कम से कम दो स्मार्ट क्लास, 04 ई-बोर्ड, प्रयोगशाला व आवश्यक उपकरण, शुद्ध पेयजल, छात्र संख्या के अनुसार फर्नीचर, 6 शौचालय, खेल मैदान, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, बाउंड्री वाॅल सहित रंगाई-पुताई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र संख्या के अनुसार प्रत्येक काॅलेज में कम्प्यूटर की व्यवस्था की जाय। जिसमें 05 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले काॅलेज में 25 कम्प्यूटर, 03 से 05 हजार वाले काॅलेज में 15 कम्प्यूटर, 01 से 03 हजार की संख्या वाले काॅलेज को 10 कम्प्यूटर और 500 और उससे कम छात्र संख्या वाले काॅलेज को 05 कम्प्यूटर देने के निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने रू0 02 लाख तक की एकमुश्त धनराशि खर्च करने का अधिकार काॅलेज प्राचार्यों को देने के निर्देश दिये। जबकि रू0 05 लाख तक की धनराशि के लिए प्राचार्य को निदेशालय से अनुमति मांगनी होगी। अभिभावक संघ और नोडल अधिकारी की सहमति के उपरांत ही प्राचार्य को धनराशि खर्च करने का अधिकार होगा।
बैठक में उच्च शिक्षा सलाहकार (रूसा) प्रो. एस.एम.एस रावत, डाॅ. के.डी. पुरोहित, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डाॅ. बी.एस. बिष्ट, दीप्ती रावत, संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा एम.एम. सेमवाल, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. कुमकुम रौतेला, उप निदेशक डाॅ. एन.एस. बनकोटी, सहायक निदेशक डाॅ. एच.एस.नयाल, नोडल रूसा डाॅ. रचना नौटियाल, डाॅ. ए.एस.उनियाल, डाॅ. डी.सी. गोस्वामी, सुधीर बुडाकोटी, डाॅ. के.एस.नेगी, डाॅ. विनोद कुमार सहित एनआईसी के अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.