Halloween party ideas 2015

देहरादून:



 उत्तराखण्ड में  आज रिकॉर्ड  तोड़ कोरोना के मामले आ गए है.
उत्तराखण्ड में कुल कोरोना पॉजिटिव के 716 केस हो गए है. जिसमें 13 रिकवर हुए है, (कुल डिस्चार्ज 102). दोपहर 2 बजे 102 पॉजिटिव मामले आये थे, उसके बाद रात 8 बजे तक 114 मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कुल मिलाकर 216 पॉजिटिव मामले आज आ चुके है.
नैनीताल से बम्पर 82 मामले , पौड़ी  से 03, उत्तरकाशी से 04, हरिद्वार  से 01 , अल्मोड़ा से 06, और उधम  सिंह नगर  से  01  मामला आया है।
 भले ही  लॉक डाउन  में छूट तेजी से मिल रही हो, परन्तु हमे नहीं भूलना चाहिए कि  कोरोना बम  कभी भी फुट सकता है. आवश्यक कार्यों को करने हेतु बाहर जाना चाहिए.  सोशल डिस्टेंस और मास्क सहित  अन्य उपायों को ध्यान रखना चाहिए.


  •  क्वारंटाइन  सेंटर पर  मद्देनज़र  डीएम देहरादून ने किया , निरीक्षण  
  •    कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 50 करोड़ रूपये का चेक दिया। यह चेक मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन ने सौंपा।

 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया  कि जनपद में बनाये गये क्वारेंटीन सेन्टर में उचित व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न क्वारेंटीन सेटर का निरीक्षण कर फीडबैक प्राप्त करने के साथ ही सामने आई खामियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये गये।

 जिलाधिकारी द्वारा स्वयं भी क्वोरंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता कर फीडबैक प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों से कुशलक्षेम प्राप्त की गयी, जिसमें अग्रसेन होस्टल, एफ.टी.आई , होटल गढवाल टेरेस मसूरी, जीएमडी होस्टल, गुरूरामराय पब्लिक स्कूल बाम्बेबाग शामिल है।

 जिला प्रशासन द्वारा क्वारेंटीन सैन्टरों में आवश्यक सामग्री यथा टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, हेयर आयल, के साथ ही ऐसे दम्पति जिनके साथ छोटेे बच्चे हैं को पौष्टिक आहार, फल, बिस्कुट, दूध आदि सामग्री पंहुचाई जा रही है।

 इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को क्वारेंटीन सेन्टरर्स में ठहराये गये व्यक्तियों हेतु विभिन्न मासिक/पाक्षिक/साप्ताहिक ज्ञानवर्धक पत्रिकाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जो भी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं वे विशेष क्षेत्र से या अन्य राज्यों से यात्रा कर यहां पंहुचे हैं। उन्होने वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस से पूर्ण  सावधानी बरतते हुए संयम के साथ रहने का अनुरोध किया है। जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया है कि यदि किसी के पड़ोस में, पहचान में कोई व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित हुआ है, अथवा निकट  क्षेत्र में क्वारेंटीन  किया गया है,  ऐसे व्यक्तियो एवं उनके परिजनों से सौहार्द्धपूर्ण व्यवहार करते हुए उनका मनोबल बढाने में सहयोग प्रदान करें।
जनपद देहरादून
   

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.