ऋषिकेश;
उत्तम सिंह
जहाँ प्रदेश मे रहे प्रवासी श्रमिक पैदल ही सैकड़ों किमी दूरी जाने को तैयार हो रहे है । वहीं अब उत्तराखंड मे रह रहे उत्तर प्रदेश,बिहार प्रवासी श्रमिक अपने राज्य लौटने के लिये जान जोखिम मे डाल रहे रहे है। वहीं रविवार देर शाम को ऐसा नजारा छिददरवाला हाईवे से गुजर रहे साइकिल एवं पैदल प्रवासियों श्रमिकों का समूहों को देख ग्रामीणो ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान ,जोगीवाला माफी शोबन कैन्तुरा को दी । जिस पर ग्राम प्रधान ने श्रमिकों की रात्रि विश्राम की व्यवस्था राजकीय इण्टर कालेज मे की । वहीं रात्रि मे ही पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी, पुलिस प्रशासन को अवगत करवाया । वहीं रात्रि विश्राम मे ठहरे प्रवासी श्रमिकों की खाने की व्यवस्था ग्रामीण सुरेन्द्र खुराना, मुकेश खुराना,सुमित कक्कड, सन्नी सेठी ,करन सेठी,गौरव सेठी,गोल्डी खुराना ने की । वहीं ग्रामीणो ने रास्ते के लिये भोजन के पैकेट दिये । वहीं ग्राम प्रधान ने सोमवार सुबह उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी की मदद से प्रवासियों श्रमिकों के लिये बरेली तक जाने के लिये बस की व्यवस्था करवायी । ग्राम प्रधान ने प्रवासियों श्रमिकों की बस को गंतव्य के लिये रवाना किया । प्रवासियों श्रमिकों ने ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणो का धन्यवाद किया । इस मौके पर ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शोबन सिंह कैन्तुरा, शैलैन्द्र रागँड, आनन्द नेगी,सन्दीप नेगी मौजूद रहे ।
Post a comment