Halloween party ideas 2015

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 112, टिहरी में एक 25 वर्षीय युवा भी कोरोना संक्रमित निकला, युवक 10 मई को गुरुग्राम, हरियाणा से लौट कर आया था। युवक टिहरी के पंडोली घंडियाल का रहने वाला है।मरीजों में से 52 लोग ठीक हो कर अस्पतालों से अपने घर को लौट चुके हैं।

दहशत में है लोग यूँ भी
सोशल मीडिया से
 
मामला प्रतापनगर के रोनद रमोली के ग्राम पंचायत नाग का है जहां मुंबई से राजेश नौटियाल के घर लौटने के बाद गांव में दहशत का माहौल है ।
आपको बताते चलें कि राजेश नौटियाल जिस गाड़ी व जिन लोगों के साथ मुंबई से घर लौटे हैं  उन 17 लोगों में एक महिला जो देहरादून में कोरोना पॉजिटिव पाई गई उन्हीं 17 लोगों में से 8 लोग देहरादून रुक गए थे और 9 लोग उत्तरकाशी के जोगत गांव के लिए निकल गए थे जिसमें से एक राजेश नौटियाल भी थे जो प्रतापनगर के रोनद रमोली के ग्रामपंचायत नाग  के मूल निवासी है  । ग्राम प्रधान मोहनी देवी ने बताया कि राजेश नौटियाल को घर पहुंचने पर उन्हीं के घर पर  home Quarantine किया गया लेकिन अगले दिन ग्रामीणों को यह खबर मिली कि राजेश जिन लोगों के साथ मुंबई से घर आए हैं उनमें से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई और इसके साथ-साथ उत्तरकाशी जिले के  जोगत गांव में आए आठ लोगों को उत्तरकाशी प्रशासन ने घर से  उठा लिया है तो ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया ग्रामीणों ने   इसकी खबर शासन प्रशासन को दी गई लेकिन 24 घंटे बाद भी शासन प्रशासन द्वारा द्वारा राजेश नौटियाल को घर से नहीं उठाया गया बल्कि 24 घंटे बाद स्वास्थ्य टीम उनके घर पहुंची और उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया ।
    स्वास्थ्य प्रभारी डॉ रानी से मोबाइल फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि उनको उठाना रिस्की भी हो सकता है इसलिए उनका सैंपल ले लिया गया है और उनके अंदर कोई भी इस तरह के सिम्टम्स नहीं है कि वे कोरोना पॉजिटिव होंगे लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण उनका सैंपल ले लिया गया है और उन पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी भी रखी हुई है सैंपल का रिजल्ट आते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी लेकिन फिलहाल ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है राजेश स्वस्थ है और उनमें कोई भी इस तरह के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं सैंपल केवल संदिग्ध होने के कारण लिए गए हैं और हमारी स्वास्थ्य टीमें बिल्कुल मुस्तैद है प्रत्येक गांव में Quarantine हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और जहां भी कोई इस तरह का संदिग्ध मामला  सामने आएगा तो तुरंत उस पर उचित कार्यवाही की जा रही है और आगे भी की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.