Halloween party ideas 2015

सेलाकुई/ देहरादून;

       

     





चीता पुलिस पर मजदूरों और शरारती तत्वों ने किया पथराव दो पुलिसकर्मी घायल

जमनपुर सेलाकुई स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में डिक्शन फैक्ट्री में सैलरी मांगने को लेकर मालिक और मजदूरों में विवाद हो गया जिसमें सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर बीच-बचाव करते समय कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया जिसमें चीता पुलिस के कांस्टेबल अनीश तथा महेंद्र घायल हो गए बाद में पुलिस के पहुंचने पर पुलिस द्वारा मजदूरों को तितर-बितर किया गया और मौके से अनीश तथा महेंद्र को मेडिकल के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि मौके पर जो भी शरारती तत्व देखे गए हैं उन्हें पुलिस द्वारा आइडेंटी फाई किया गया है शीघ्र ही उनके गिरफ्तारी करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मौके पर जो भी पथराव करते हुए देखे गए हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा  उनका कहना है कि कुछ मजदूरों के साथ बाहरी लोग भी पथराव कर रहे थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

 डिक्शन फैक्ट्री में अप्रैल माह की सैलरी लेने के लिए कुछ मजदूर पहुंचे थे जो अप्रैल माह की सैलरी की मांग कर रहे थे जबकि उच्चतम न्यायालय द्वारा सैलरी देने का आदेश पूर्व में ही वापस ले लिया जा चुका था इसके लिए मालिक द्वारा अप्रैल माह की सैलरी देने से इनकार करने पर मजदूर भड़क गए तथा झगड़े पर उतारू हो गए मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस की भी बात मजदूरों ने नहीं मानी और पुलिस से उलझ गए इस पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया और चीता पुलिस की मोटरसाइकिल को भी पथराव करके  तोड़ दिया तथा दो कांस्टेबल अनीश तथा महेंद्र को घायल कर दिया ।
मौके पर पुलिस ने जांकर स्थिति को संभाला और भीड़ को तितर-बितर किया


 बाइट श्री प्रमेंद्र डोभाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.