Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश;


 जनपद देहरादून के ऋषिकेश में एक और करो ना पॉजिटिव पाए जाने पर उत्तराखंड में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 92 पहुंच गई है।
       अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आशुतोषनगर,ऋषिकेश निवासी एक कोविड पॉजिटिव 27 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया है। युवक मुंबई स्थित एक होटल में कार्यरत था व दो दिन पूर्व वहां से अपने घर लौटा था।
 एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल  ने बताया कि युवक मुंबई के होटल आईटीसी मराठा में करीब छह साल से बतौर रिसेप्शनिस्ट है, जो बीते 14 मई को वहां से अपने घर आशुतोष नगर, ऋषिकेश लौटा है व उसके बाद से होम  क्वारंटाइन में था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर बीते दिवस 16 मई शनिवार को मरीज का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि
 हाल ही में युवक जिस होटल में कार्यरत है उसमें कुछ सकारात्मक मामले मिले थे, जिसके बाद युवक घर लौटा था, हालांकि वहां कार्य के दौरान उसका कोविड परीक्षण किया गया था जिसमें रिपोर्ट नकारात्मक आई  थी। घर लौटकर होम क्वारंटाइन में रह रहे इस युवक के स्वास्थ्य में दिक्कत होने पर वह स्वयं एम्स ऋषिकेश की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में शनिवार को परीक्षण के लिए आया था ।जहां कोविड के मद्देनजर उसके रक्त का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि संभवतः उसे अपने कोविड संक्रमित होटल के सहकर्मियों अथवा लंबी दूरी की यात्रा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति से संक्रमण हुआ है।
लिहाजा एम्स में परीक्षण के उपरांत 16 मई की मध्य रात्रि को उसकी जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। उन्होंने बताया कि इस बाबत जिला और राज्य निगरानी से जुड़े अधिकारियों को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है और डिटेल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.