Halloween party ideas 2015

    ऋषिकेश;

               अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार रात 11 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी व हरिद्वार के 1-1 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।          

         एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल  ने बताया कि प्राप्त मामलों में रुद्रप्रयाग के ग्राम ऊचाडूंगी निवासी 24 वर्षीय युवक मुंबई से ऋषिकेश पहुंचा, जिसका 28 मई को कोविड सैंपल लिया गया, युवक भरत मंदिर इंटर कॉलेज में कोरंटाइन है।

दूसरा मामला 29 वर्षीय युवक आदर्श नगर जौलीग्रांट निवासी है जो कि 27 मई को दिल्ली से ऋषिकेश लौटा। इसे होम कोरंटाइन किया गया था।

तीसरा 30 वर्षीया युवती गली नंबर 34 शिवाजीनगर निवासी है, जिसका एम्स ओपीडी में 27 मई को सैंपल लिया गया।

चौथा मामला 32 वर्षीय युवक सीमलसारी,रुद्रप्रयाग का है, जो कि 28 मई को मुंबई से ऋषिकेश लौटा, यहां एम्स में कोविड सैंपल के बाद उसे सीमा डेंटल कॉलेज में कोरंटाइन किया गया है।

पांचवां मामला 26 वर्षीय युवक ग्राम संघुड़ बसुकेदार,रुद्रप्रयाग निवासी है, जो 28 मई को मुंबई से लौटा है, एम्स में सैंपलिंग के बाद उसे एसबीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश में कोरंटाइन किया गया है।

 छठा मामला 45 वर्षीय बीस बीघा गली नंबर 9 निवासी व्यक्ति है, जो कि एम्स ऋषिकेश में सिक्योरिटी गार्ड है। यह व्यक्ति 27 को एम्स ओपीडी में रुटीन परीक्षण के लिए आया था, जिसका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया।

सातवां मामला 32 वर्षीय युवक गुमानीवाला,ऋषिकेश निवासी है जो कि 27 को महाराष्ट्र से ऋषिकेश लौटा है, इसी दिन एम्स में इसका कोविड सैंपल लिया गया, उसे सीमा डेंटल में कोरंटाइन किया गया है।

आठवां मामला ग्राम सुनाउं खांकरा रुद्रप्रयाग निवासी 32 वर्षीय युवक 28 मई को मुंबई से लौटा है , जिसे एम्स में सैंपल लेने के बाद एसबीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश में कोरंटाइन किया गया है।

नवां केस श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीया युवती है जो कि एम्स में लैब असिस्टेंट है, उसका ओपीडी में 27 मई को सैंपल लिया गया, उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था।

दसवां मामला 28 वर्षीय युवक धारकोट रुद्रप्रयाग निवासी मुंबई से 28 मई को लौटा है, एम्स में सैंपलिंग के बाद उसे एसबीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश में कोरंटाइन किया गया है,

जबकि 11 वां मामला 17 वर्षीया युवती बैराज कॉलोनी, ऋषिकेश निवासी है। जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। युवती 27 को एम्स ओपीडी में जांच के लिए आई, इसके बाद से उसे सीमा डेंटल कालेज में कोरंटाइन किया गया है। सभी मामलों की सूचना स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.