Halloween party ideas 2015






डोईवाला प्रेस क्लब ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर  पत्रकारिता जगत के पुरोधा श्री गणेश शंकर विद्यार्थी  को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री विक्रम नेगी ने अपने विचार रखते हुए, पत्रकारों की कार्यशैली की सराहना करते हुए, कलम के हथियार से लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं को  बधाई दी है।

राज्यमंत्री करन वोहरा ने   कहा, भले ही कोरोना काल मे कार्यक्रम छोटा आयोजित किया गया है परंतु इससे संदेश बड़ा जाता है। पत्रकारिता का जज़्बा किसी भी काल मे कम नही हुआ है। परंतु कोरोना काल मे सबसे आगे की लाइन में खड़े होकर  कार्य करने की सराहना की है। सभी प्रकार से शासन-प्रशासन के कार्यों की समीक्षा  को जन तक पंहुचाने के लिये, पत्रकारों का योगदान महत्वपूर्ण है।  उन्होंने डोईवाला प्रेस क्लब के पत्रकारों को पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए, संगोष्ठी के आयोजन की सराहना की। 
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि  सुनील यादव,  ने कोरोना काल मे पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए, क्षेत्र की बुनियादी समस्यायों को रखा।
भाजपा विधानसभा अध्यक्ष , समाज सेवी नरेंद्र नेगी ने पत्रकारों को इस महामारी के समय कार्य करते रहने को ही पत्रकारिता  का जज़्बा  बताया है।

कार्यक्रम का संचालन अश्विनी गुप्ता ने किया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, उपस्थित पत्रकारों  प्रीतम वर्मा, राजेंद्र वर्मा,  संजय अग्रवाल, नवल यादव, जावेद हुसैन, चमन लाल, विजय शर्मा, पवन सिंघल, भरत मनवाल, ओमकार सिंह अंजना गुप्ता  ने अपने विचार रखे। संगोष्ठी के उपरांत हेल्थ किट का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.