Halloween party ideas 2015

देहरादून :

परसों से अभी तक उत्तराखंड में कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया है. जो एक राहत भरी खबर है.
 चमन विहार  देहरादून  में  व्यक्ति की रिपोर्ट आयी नेगेटिव ,पूर्व में था पॉजिटिव    साथ ही चमन विहार कॉलोनी ,देहरादून में दिल्ली से आये हुए मरीज़ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पूर्व में यह अपोलो अस्पताल में उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव  आयी थी.

 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिनमें 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया राज्य के जो व्यक्ति लाॅक डाउन अवधि में अन्य राज्यों में ही रह गये हैं उनको लाने के लिए अन्य राज्य सरकारों से समन्वय किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने लाॅक डाउन अवधि के दौरान दूसरे राज्यों से अपने गृह जनपद वापस आये व्यक्तियों को बहु0 प्रा0कृषि ऋण सहकारी समिति लि0 के अन्तर्गत गठित समितियों में नियमानुसार सदस्य बनाते हुए, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एवं व्यक्तिगत रूप से दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार हेतु शून्य प्रतिशत् ब्याज दर ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 



            बुधवार को कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु निम्न महानुभावों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई।

o महंत  रविंद्र पुरी जी  महानिर्माणी  अखाड़ा, कनखल हरिद्वार द्वारा  ₹ 05  लाख 51 हजार की धनराशि का चेक कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक के माध्यम से दिया गया।

० टी.डी.एस ग्रुप मोहाली चंडीगढ़ के एम.डी श्री अरविंद बलूनी  द्वारा 05 लाख रूपये का चेक दिया गया। 

० श्री रणवीर सिंह पवार, रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद,  देहरादून  द्वारा 05 लाख रूपये का चेक दिया गया। 

० श्री राजेश रावत,  महानगर महामंत्री द्वारा विभिन्न दानदाताओं द्वारा (जिसमें श्री राजेश रावत एवं पारिवारिक सदस्यों द्वारा 28000 रुपए) द्वारा  02 लाख, 23 हजार 903 रुपए की धनराशि का चेक दिया गया।

० श्री विवेक अग्रवाल , मैसर्स अग्रवाल ज्वेलर्स, ज्वालापुर रोड कनखल हरिद्वार द्वारा 31 हजार रुपए की धनराशि का चेक कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक के माध्यम से दिया गया।।

० श्रीमती ज्योति, पत्नी श्री अंकुर अग्रवाल, सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर, उधम सिंह नगर द्वारा ₹ 11 हजार की धनराशि का चेक दिया गया।

० अध्यक्ष/ सचिव कृष्णापुरम  कल्याण समिति  माजरी माफी  देहरादून द्वारा 51 हजार रुपए की धनराशि का चेक पीएम केयर फंड हेतु दिया गया।

० प्रधान एवं कोषाध्यक्ष,  आर्य समाज  अतमलपुर बौंगला हरिद्वार द्वारा 11 हजार रुपए की धनराशि का चेक पीएम केयर फंड हेतु दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.