Halloween party ideas 2015





वर्तमान में प्रवासियों की वापसी के अभियान  SDRF टीम चंडीगढ़ ओर जयपुर  से प्रवासियों को लेकर आयी उत्तराखंड

प्रदेश में लॉक डाउन ओर कोविड संक्रमण के कारण फंसे हजारों उत्तरखण्डी प्रवासियों को उत्तराखंड लाने  की कार्यवाही को श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक  SDRF के दिशा निर्देशन एवम सेनानायक SDRF श्रीमती तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
दिनांक 4 मई को  प्रात ISBT देहरादून से SDRF उत्तराखंड पुलिस का एक 20 सदस्यीय दल सब इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल के हमराह चंडीगढ़ को रवाना किया गया  था जिनके माध्यम से करीब 3082 प्रवासियों को उत्तराखंड लाया गया,  प्रवासियों की सुविधा के लिए बसों की सेक्टर के अनुरूप ही बांटा गया है बस सेक्टर 17 से 43 के मध्य लगी  थी वापसी में उत्तराखंड  में स्टेजिंग एरिया   रायपुर स्टेडियम बनाया गया है  कुल 113 उत्तरखण्ड परिवहन की बसों के माध्यम से इस अभियान को अंजाम दिया गया, जिसमे से 87 बसे गढ़वाल मंडल एवम 26 बसों को कुमांऊ मंडल भेजा गया। कुमाऊँ मंडल जाने वाली बसों के लिए अतिरिक्त स्टेजिंग एरिया गेंडी खत्ता हरिद्वार बनाया गया था।  कुल 3082 प्रवासियों में 2384 प्रवासी गढ़वाल एवम 698 प्रवासी कुमाऊँ मंडल के है
एक अन्य अभियान में sdrf की टीम  3 मई को  प्रातः हरिद्वार से  06 बसों में 198 प्रवासियों को लेकर  जयपुर राजस्थान को रवाना हुई थी,    जो आज राजस्थान में प्रवासियों को छोड़कर वापसी में भी 06 बसों में 219 उत्तरखण्डी प्रवासियों को लेकर आ रही है
अभियान के दौरान सभी टीमों को  सेनानायक  की  ओर से SDRF कंट्रोल के  माध्यम से से आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए जाते रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.