Halloween party ideas 2015



हरिद्वार जनपद में कोरोनो संक्रमण के दौरान राशन कार्ड धारकों को खाद्यान प्राप्ति, असंगठित क्षेत्रके बेरोजगार हुए श्रमिकों, घुमंतो साधुओ के लिए जिला प्रशासन द्वारा पके हुए भोजन वितरण की व्यवस्था की गयी है।पशुपालकों एवं आवारा पशुओं के चारातथा विद्युत विभाग, पेयजल सम्बंधी समस्या के लिए भी जिलाधिकारी हरिद्वार श्री रविशंकरद्वारा हेल्पलाइन कंट्रोल रूम के माध्य से समाधान किया जा रहा है .खाद्यान आपूर्ति सम्बधि शिकायतहेतु हेल्पलाइन नम्बर 01334-255125 तथा कोई भी पशुओं सम्बधित अपनीसमस्याओं शिकायतों को लेकर हेल्पलाइन नम्बर 01334-239978, किसानों से सम्बंधित शिकायतोंके लिए 01334-239034 विद्युत सप्लाई समस्या हेतु 9412073824, टोलफ्री 1912, उद्योग विभाग सम्बंधी शिकायत केलिए01334235010,9897059100,9458946719 पर फोन कर निवारण करा सकते हैं। यह सभी नम्बर चैबीसघंटे रात दिन संचालित किये जा रहे हैं। 



हरिद्वार:

 जिला सैनिक कल्याण एवंपुनर्वास अधिकारी हरिद्वार श्री आमोद कुमार चैधरी ने कोरोनो वायरस से फैली महामारीसे प्रभावित हुए भारत को इस संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के हर सम्भव प्रयास केउपाय किये जाने में राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए जिले केसमस्त पूर्व सैनिकों से सहयोग किये जाने अपील की है।  

उन्होंने यहां के पूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी पूर्व सैनिक देश सेवा के लिए आगे सरकारको अपना सहयोग दें। जनपद के 50 वर्ष आयु से कम के सभी सैनिकों से अनुरोध हैकि इस सम्बंध में इच्छुक पूर्व सैनिक अपना विवरण, मोबाइल नम्बर, रैंक, ट्रेड,रेजीमेंट, जन्मतिथि, पता उपर्युक्त नम्बरों पर व्ह्टसप कर यथाशीघ्र प्रेषित करें।                 


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.