Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश;






निगम महापौर अनिता ममगाई की देखरेख में आज  दोपहर नगर की अंकुर गैस एजेंसी को पूरी तरह से सैनिटाइजेशन कराया गया।
शनिवार की दोपहर विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन करने के उपरांत निगम की सेनेटाइजिंग टीम प्रगति विहार स्थित अंकुर गैस एजेंसी पहुंची जहां करीब पैंतीस मिनट तक सैनिटाइजेशन किया गया। महापौर ममगाई ने बताया कि कोविड 19 की महामारी का प्रभाव किसी भी तरह देवभूमि पर असर न दिखा पाये इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार शासन और प्रशासन  की टीम वर्क के साथ कार्य कर रही है।निगम के स्वच्छता पहरी लगातार दिनभर नगर के तमाम क्षेत्रों सहित सरकारी इमारतों, बैंकों एवं महत्वपूर्ण स्थलों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं। अंकुर गैस एजेंसी में कोरोना संक्रमण काल के दौरान रोजाना तकरीबन 450 सिलेण्डरों की होम डिलीवरी की जा रही है । जिसको देखते हुए एजेंसी संचालक जगमोहन सकलानी को बताया गया है कि रोजाना एजेंसी में गाड़ी की लोडिंग के दौरान फोन पर इसकी सूचना दे। सूचना मिलते ही निगम की सेनेटाइजिंग टीम एजेंसी पहुंचकर सैनिटाइजेशन करायेगी।महापौर के अनुसार निगम क्षेत्र में स्थितमौहल्लों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम की टीमें घर घर में छिड़काव कर रही हैं। इसके साथ ही सभी सड़कों व गलियों मे नियमित फागिंग कर सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि सबको यह सलाह भी दी जा रही है कि घरों में नियमित साफ सफाई का काम जारी रखें ,घर से बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। इस दौरान  एजेंसी मालिक जगमोहन सकलानी,पार्षद राकेश मिंया, राजेन्द्र सिंह बिष्ट भी मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.