Halloween party ideas 2015




प्रदेश में लॉक डाउन लागू होने के उपरांत विभिन्न सामाजिक संगठन जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए खाद्यान्न व राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए आगे आए हैं ।इसी क्रम में नवज्योति जनकल्याण समिति द्वारा दिनांक 17 अप्रैल2020 को राशन वितरण किया,जिसमे आटा,चावल, दाल,चीनी,चाय पत्ती, नमक,तेल,आलू, वितरण किया,जिस में स्थानीय थाना प्रभारी श्री राकेश शाह ,रानीपोखरी ने अपना  पूरा सहयोग प्रदान किया,जरूरत मन्द व्यक्तियो की सूची थाने से ही उपलब्ध कराई गई ।

साथ ही सभी लोगो को मास्क भी वितरित किए।जरूरतमंद लोग इस विपरीत परिस्थिति में भी सकुशल अपना जीवन निर्वाहन कर पा रहे हैं।इस जनहित के कार्य में क्षेत्र के कई लोगों ने भी अपना योगदान दिया,जिसमें युवक मंगल दल के अध्यक्ष, रजत कोहली, नितिन पंवार जी,सुरेन्द्र सिंह ,नमन घई, समीक्षा समुह की अध्यक्ष पिंकी पंवार ,बिना देवी ,  क्षेत्र पंचायत सदस्य कु मानसी खत्री ने कहा कि और लोगों को भी नवज्योति जनकल्याण समिति का सहयोग करने के लिए आगे आना चाहिए।


अपनी ऐसी ही सेवा से संस्था ने केवल जरूरतमंद लोगों बल्कि आमजन की नजरों में भी खास पहचान बनाई है, संस्था की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि वे आगे भी लॉक डाउन में जरूरमन्दो की मदद करेंगे।
             
    

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.