ऋषिकेश :
क्षेत्र के पहाड़ी कलाकर के नाम से मशहूर राजेश चन्द्र ने अपनी एक इलस्ट्रेशन पेंटिंग हुनर देश की पुलिस फोर्स का आभार व्यक्त किया है | राजेश जिस वक्त अपने परिवार के साथ न्यूज देख रहे थे तो तभी उन्होंने देखा कि कैसे डॉक्टर्स व पुलिस कर्मी दिन रात लग कर एक एक जान को बचाने के लिए जुटे है । इंदौर के एक पुलिस कर्मी की तस्वीर जिसमे वो घर के बाहर बैठ घरवालो से दूरी बना के खाना खा रहा है और दरवाजे उसे उसकी छोटी बेटी देख रही है।
इस तस्वीर को देख राजेश भाव विभोर हो गए और अपने भाई के कहने पर उन्होंने उस भावपूर्ण दृश्य पर पेंटिंग बनाई।
ये पेंटिंग असल मे कुछ भी नही उस उपकार के लिए जो हुनर डॉक्टर्स और हमारे पुलिसकर्मी हमारे बचाव के लिए कर रहे है फिर भो अगर सभी आभार मानते है तो एक दूसरे से दूरी बना के रखे।
सरकार के फैसलों पर प्रश्नचिंह नही बल्कि उनका समर्थन कर के देश की ताकत बने । अफवाहों को नजरअंदाज करे और उन्हें फैलाइये नहीं ।
लॉक डाउन का पालन करे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे यही संदेश राजेश सपरिवार हर व्यक्ति को देना चाहते है
क्षेत्र के पहाड़ी कलाकर के नाम से मशहूर राजेश चन्द्र ने अपनी एक इलस्ट्रेशन पेंटिंग हुनर देश की पुलिस फोर्स का आभार व्यक्त किया है | राजेश जिस वक्त अपने परिवार के साथ न्यूज देख रहे थे तो तभी उन्होंने देखा कि कैसे डॉक्टर्स व पुलिस कर्मी दिन रात लग कर एक एक जान को बचाने के लिए जुटे है । इंदौर के एक पुलिस कर्मी की तस्वीर जिसमे वो घर के बाहर बैठ घरवालो से दूरी बना के खाना खा रहा है और दरवाजे उसे उसकी छोटी बेटी देख रही है।
इस तस्वीर को देख राजेश भाव विभोर हो गए और अपने भाई के कहने पर उन्होंने उस भावपूर्ण दृश्य पर पेंटिंग बनाई।
ये पेंटिंग असल मे कुछ भी नही उस उपकार के लिए जो हुनर डॉक्टर्स और हमारे पुलिसकर्मी हमारे बचाव के लिए कर रहे है फिर भो अगर सभी आभार मानते है तो एक दूसरे से दूरी बना के रखे।
सरकार के फैसलों पर प्रश्नचिंह नही बल्कि उनका समर्थन कर के देश की ताकत बने । अफवाहों को नजरअंदाज करे और उन्हें फैलाइये नहीं ।
लॉक डाउन का पालन करे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे यही संदेश राजेश सपरिवार हर व्यक्ति को देना चाहते है
एक टिप्पणी भेजें