मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तराखंड के दो वीर जवान देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और अमित कुमार (पौड़ी गढ़वाल) की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से शहीदों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है।
जम्मू-कश्मीर में, कुपवाड़ा में केरन सेक्टर के रंगदोरी जंगलों में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ करने वाले बलों और एक आतंकवादी समूह के बीच कल हुई एक भीषण मुठभेड़ मे सेना के जवान शहीद हो गए है जबकि पांच आतंकवादी मारे गए।
पांच जवानो ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए है. 03 जवान पहले शहीद हो गए थे जबकि उत्तराखंड के दो जवानो ने कल दम तोड़ दिया। । इन शहीदों में हिमाचल प्रदेश के सूबेदार संजीव कुमार, उतराखंड के हवलदार दावेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैराट्रूपर्स बाल कृष्ण, उत्ताराखंड के अमित कुमार और राजस्थान के छत्रपाल सिंह शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें