रुद्रप्रयाग:
भूपेंद्र भण्डारी
पूरे देश में कोरोना को लेकर आपातकाल जैसे हालात पैदा हो रखे हैं। इसी के मध्यनजर पूरे देश में अलर्ट जारी है। भारत सरकार और उत्तराखण्ड सरकार इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं और जिलों में प्रशासन को युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में रूद्रप्रयाग जनपद में प्रशासन ने सभी व्यवस्थायें चैकचैबंद कर ली हैं।
चीन के वोहान शहर से फैले कोरोना विषाणु से जनित जुकाम बुखार से सारा विश्व प्रभावित और आतंकित है। हजारों लोगों की अकाल मृत्यु और इसके तेजी से फैलते प्रकोप से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार ने भी व्यापक तैयारियां कर ली हैं। लोगों को सावधानी बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अत्यावष्यक होने पर ही जाने की सलाह के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान दने की सलाह दी जा रही है। इस रोग से बचाव और उचार की भी तैयारियां संतोषजनक हैं। रूद्रप्रयाग जनपद में प्रशासन ने माधवाश्रम शंकराचार्य अस्पताल में 30 बेड का आइशोलेसन वार्ड बनाया है। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाॅक में स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी इमजेंसी आइशोलेसन वार्ड बनाये हुए हैं।
रूद्रप्रयाग जनपद तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। यहां वर्ष भर देश-विदेश के पर्यटकों की आवोभगत रहती है। ऐसे में जब देश तेजी से कोरोना जैसे घातक संक्रमित विषाणु की चपेट में आ रहा हो। इस स्थिति को देखते हैं रूद्रप्रयाग की सीमाएं बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी हैं। केदाराथ के साथ ही पंच केदारों का गद्दीस्थल ओंकारेष्वर मंदिर में स्थानीय पुजारियों के अलावा बाहर से आने वाले सभी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी हैं।
जबकि सारी, देवरियाताल, चोपता दुगलबिट्टा समेत सभी पर्यटक स्थलों पर आवाजाही बंद कर दी है। इसके लिए पुलिस द्वारा रूद्रप्रयाग की सीमाओं पर बैरियल लगाकर यात्रियों को लौटा रहे हैं। जबकि जनपद में किसी भी सार्वजनिक धार्मिक कार्यक्रमों को भी स्थगित किये जा रहे हैं।
आपातकाल जैसे हालात में रूद्रप्रयाग प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक जनपद में कोई भी संदिग्ध अथवा कोरोना पाॅजीटिव नहीं पाया गया है बावजूद एतियात के तौर पर प्रशासन ने हर मोर्चे पर पुख्ता तैयारियां कर रखी हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपदवासियों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरतें। सावधानियों से ही कोरोना को हराया जा सकता है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें