Halloween party ideas 2015


 महापौर ने मंदिर के लिए त्रिवेणी घाट का किया स्थलीय निरीक्षण


ऋषिकेश:


  हाईकोर्ट के आदेश पर तीर्थ नगरी के   धार्मिक स्थलों पर हुई कार्रवाई के दौरान पंडित दीनदयाल पार्क के बाहर वर्षों से स्थापित शीतला माता मंदिर को तोड़े जाने के बाद नगर निगम महापौर ने जनभावनाओं एवं धार्मिक आस्था  को देखते हुए मंदिर को नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में स्थापित करने का निर्णय लिया है ।इसके लिए बकायदा मंगलवार की दोपहर निगम पार्षदों के साथ घाट पर महापौर द्वारा मंदिर की स्थापना के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 शहर के चिन्हित धार्मिक स्थलों पर हो रही कार्रवाई को महापौर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि धार्मिक स्थल हम सबकी आस्था से जुड़े हैं लेकिन कोर्ट के आदेश के आगे हम सब नतमस्तक हैं।उन्होंने बताया कि कुंभ नगरी  हरिद्वार से शीतला माता की बेहद खूबसूरत मूर्ति मंगवाई गई है जिसकी कल पूरे विधि विधान के अनुसार त्रिवेणी घाट पर प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।

इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट,विजेंद्र मोघा, मनीष बनवाल,लव कम्बोज,अशोक पासवान, नगर निगम ए ई आनंद मिश्ररवाण,जे ई तरूण लखेड़ा,भाजपा मंडल मंत्री सुनील उनियाल,घाट रोड़ व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा, मदन कोठरी, राजेश भट्ट,राजपाल ठाकुर,किशन मंडल,गौरव केन्थुला,शिवम टूटेजा,मोतीराम टूटेजा,प्रतीक कुमार,अमित जसवाल,त्रिलोक,विकास शर्मा,राजू शर्मा, विनीत गुप्ता,नारायण आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.