Halloween party ideas 2015

कोठारी मेडिकल स्टोर ने कोरोना से लड़ने के लिए नगर निगम महापौर को सौंपें  ,सैकड़ों मास्क एवं सैनिटाइजर
मेडिकल स्टोर संचालिका के कदम की मेयर ने की सराहना

ऋषिकेश:

देशभर में कोरोना के  बढ़ते मामलों के बाद दहशत के माहौल के बीच जहां सैनिटाइजर एवं मास्क की दवा विक्रेताओं द्वारा ब्लैक किए जाने के समाचार मिल रहे हैं वहीं दूसरी और नगर के प्रतिष्ठित कोठारी मेडिकल स्टोर की ओर से नगर निगम प्रशासन को आज सैकड़ों मास्क एवं सैनिटाइजर लोगों के लिए वितरित करने के लिए निःशुल्क प्रदान किए गये। इस गंभीर बीमारी से लड़ने में  मेडिकल स्टोर संचालिका द्वारा निगम प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है।
सोमवार की दोपहर रेलवे रोड़ स्थित कोठारी मेडिकल स्टोर की संचालिका शोभा कोठारी निगम कार्यालय पहुंची यहां उन्होंने आम जनमानस को केरोना वायरस से लड़ने के लिए सैकड़ों मास्क एवं सैनेटनाइजर नगर निगम महापौर अनिता ममगई को सौंपें। उनकी मानवीय सोच को साधुवाद देते हुए महापौर ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि समूची दुनिया के लिए कोरोना एक बड़ा खतरा बनकर उभरा है। इस कठिन समय में
 आम जनमानस तक निशुल्क रूप से हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध करवाने के लिए कोठाारी मेडिकल स्टोर का सहयोग के लिए आगे आना एक प्रशंसनीय कदम है । उन्होंने शहर के  समस्त दवा विक्रेताओं से भी आह्वान किया कि जनहित को देखते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मास्क एवं सैनेटनाइजर
की कालाबाजारी को रोकने के लिए एवं सहजता व सरलता से आम जनमानस तक इस प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध करवाने मैं प्रशासन का  सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.