Halloween party ideas 2015

  ऋषिकेश :



 जहां प्रकृति ने मार्च के महीने  बरसात का अहसास करा दिया । वहीं  बेमौसम बारिश से किसानो  की  फसलो को भारी नुकसान पहुंचा है । जहां खेतों मे गेहूं की  फसले गिरने लगी है ।  बृहस्पतिवार से हो रही बारिश से खेतों मे  पानी भरने से गेहूं की फसल गिरने लगी है । ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर, छिददरवाला, रायवाला मे  गेहूं फसलों को नुकसान पहुंचा है । वहीं  लगातार हो रही  बेमौसम बारिश  गेहूँ की फसल बर्बाद होने के कगार पर है ।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.