- लॉकडाउन हुआ डोईवाला,
- 10 बजते ही पुलिस-प्रशासन और तहसीलदार प्रशासन ने संभाला मोर्चा।
- घरों में कैद हुये लोग।
डोईवाला;
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फ़िर से कोरोना वायरस को भगाने के सहयोग की अपील आम जनता से की जिसमे अब अगले 14 अप्रेल तक पूरे देश को लोक डाऊन कर महामारी कोरोना को भगाने के लिए घर पर रहने को कहा तो, आम जनता ने भी एक बार और मोदी की बात को मानते हुये अपने आप को जहा घरों मे कैद कर लिया है तो वही बाजार भी पूरी तरह से बन्द है।
डोईवाला स्थित समस्त पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी एवं राशन विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया। संबंधितों को वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत शासन द्वारा पारित आदेशों के अनुसार कार्य करने को विवेक साह एवं गोकुल चंद रमोला की टीम ने निर्देशित किया।
डोईवाला प्रेस क्लब के पत्रकारो ने भी जनता डोईवाला से अपील की है कि तहसील और कोतवाली प्रशासन बाजारों के साथ क्षेत्र मे है और लोग जनहित मे घरो पर रहे ।
हालांकि इस लोगो को कुछ मुश्किलों से भी दो चार होना पड रहा है।
घरेलू गैस की कुछ दिक्कत लोगो को हुई तो प्रभारी तहसील दार अपूर्वा पान्डे गैस एजेंसी के ऑफिस पहुंची और जरुरी निर्देश गेस सप्लायर को दिये। उधर 10 बजे के बाद पुलिस-प्रशासन सीओ डोईवाला राकेश देवली और कोतवाल प्रदीप बिस्ट के नेतृत्व में लोक डाऊन का पालन कराने को सड़को पर आ गया।
डोईवाला मे लोग भी कोरोना को भगाने के लिये घरों पर है और एक दूसरे को मोबाइल पर संदेश देकर मोदी की अपील को सार्थक भी कर रहे है।
प्रेस क्लब डोईवाला के प्रवक्ता राजकुमार अग्रवाल ने भी सभी मीडिया कर्मियों से लोक डाऊन मे सहयोग की अपील करते हुये कहा की शासन प्रशासन ने किसी भी तरह की मीडिया पर कोई प्रतिबंध नही लगाया है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की अनदेखी पर हम या हमारे साथी पत्रकार भी इसकी चपेट में आ सकते है इसलिये जरुरी उपायों के साथ ही फील्ड में रिपोर्टिंग करे ताकि हमारे घर के लोग भी सुरक्षित रहे।
डोईवाला प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पवन सिंघल ने भी कहा की हमें फील्ड की रिपोर्ट के दौरान हर हाल मे मास्क मुंह पर लगाए रख्ना है साथ में सेनिटाईजर से लगातार हाथ और अपने मोबाइल व अन्य उपकरणों को भी लगातार सेनिटाईज करते रहना है। तभी हम और हमारा परिवार कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पा सकता है।
.png)


एक टिप्पणी भेजें