डोईवाला:
आज दिनांक 5 मार्च 2020 को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने छात्र-छात्राओं के बढ़ चढ़कर भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है इसके लिए खेल प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण होती हैं ।
आज की आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस के छात्र वर्ग में आयुष सिलस्वाल को प्रथम मेहरबान अली को द्वितीय एवं विजेंद्र चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।100 मीटर रेस छात्रा वर्ग में सुषमा को प्रथम प्रिया को द्वितीय एवं मोनिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर रेस छात्र वर्ग प्रतियोगिता में मेहरबान अली को प्रथम विष्णु चौहान को द्वितीय एवं सौरभ को तृतीय स्थान मिला। छात्रा वर्ग में 200 मीटर की रेस में काजल लोधी को प्रथम प्रिया को द्वितीय एवं सोनम राणा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आज की 1500 सौ मीटर रेस छात्र वर्ग की दौड़ में विजेंद्र को प्रथम नितेश को द्वितीय एवं मेहरबान अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छात्रा वर्ग में 15 मीटर दौड़ में काजल लोधी को प्रथम सोनम राणा को द्वितीय एवं अंजलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अनूप सिंह प्रथम अमन देव को द्वितीय और अमित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।भाला फेंक प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में तानिया थापा को प्रथम गौरी को द्वितीय एवं रीना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कला संकाय ने सभी संकायो में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने कला संकाय को प्रथम आने पर डॉक्टर डीएन तिवारी,डा०संतोष वर्मा डॉ० राखी पंचोला,डा० प्रभा विष्ट,डा० वंदना गौड़ सहित कला संकाय के छात्र छात्राओं को ट्राफी प्रदान की।महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ एम एस रावत ने सफल आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों का ,कर्मचारी वर्ग एवं सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ अफरोज इकबाल,डा० प्रभा विष्ट,डा०दीपा शर्मा अनिल भट्ट सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा० एस० पी० सती,डॉ आर एस रावत डा० डी० एन० तिवारी,डा० संतोष वर्मा,डा० डीपी सिंह, डा० एन०डी॰ शुक्ला, डा० आर० एम० पटेल,डा० डॉक्टर दीपा शर्मा एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा० एस० के० कुड़ियाल ,डा०पूनम पाण्डे, डा०पल्लवी मिश्रा,डा० एसएस बलूड़ी,डा० अंजली वर्मा, रंजना, मनोज, महेश,रामेश्वर,सोमेश्वर,नवीन स्नेहलता प्राची बहुगुणा, वृजमोहन,संजय ,शोभा एवं अनीता उपस्थित थे।
100 मीटर रेस में प्रथम स्थान सुषमा एवं द्वितीय प्रिया को
आज दिनांक 5 मार्च 2020 को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने छात्र-छात्राओं के बढ़ चढ़कर भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है इसके लिए खेल प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण होती हैं ।
आज की आयोजित प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस के छात्र वर्ग में आयुष सिलस्वाल को प्रथम मेहरबान अली को द्वितीय एवं विजेंद्र चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।100 मीटर रेस छात्रा वर्ग में सुषमा को प्रथम प्रिया को द्वितीय एवं मोनिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर रेस छात्र वर्ग प्रतियोगिता में मेहरबान अली को प्रथम विष्णु चौहान को द्वितीय एवं सौरभ को तृतीय स्थान मिला। छात्रा वर्ग में 200 मीटर की रेस में काजल लोधी को प्रथम प्रिया को द्वितीय एवं सोनम राणा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आज की 1500 सौ मीटर रेस छात्र वर्ग की दौड़ में विजेंद्र को प्रथम नितेश को द्वितीय एवं मेहरबान अली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छात्रा वर्ग में 15 मीटर दौड़ में काजल लोधी को प्रथम सोनम राणा को द्वितीय एवं अंजलि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अनूप सिंह प्रथम अमन देव को द्वितीय और अमित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।भाला फेंक प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में तानिया थापा को प्रथम गौरी को द्वितीय एवं रीना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कला संकाय ने सभी संकायो में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने कला संकाय को प्रथम आने पर डॉक्टर डीएन तिवारी,डा०संतोष वर्मा डॉ० राखी पंचोला,डा० प्रभा विष्ट,डा० वंदना गौड़ सहित कला संकाय के छात्र छात्राओं को ट्राफी प्रदान की।महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ एम एस रावत ने सफल आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों का ,कर्मचारी वर्ग एवं सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्रीड़ा समिति के सदस्य डॉ अफरोज इकबाल,डा० प्रभा विष्ट,डा०दीपा शर्मा अनिल भट्ट सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डा० एस० पी० सती,डॉ आर एस रावत डा० डी० एन० तिवारी,डा० संतोष वर्मा,डा० डीपी सिंह, डा० एन०डी॰ शुक्ला, डा० आर० एम० पटेल,डा० डॉक्टर दीपा शर्मा एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा० एस० के० कुड़ियाल ,डा०पूनम पाण्डे, डा०पल्लवी मिश्रा,डा० एसएस बलूड़ी,डा० अंजली वर्मा, रंजना, मनोज, महेश,रामेश्वर,सोमेश्वर,नवीन स्नेहलता प्राची बहुगुणा, वृजमोहन,संजय ,शोभा एवं अनीता उपस्थित थे।
100 मीटर रेस में प्रथम स्थान सुषमा एवं द्वितीय प्रिया को
.png)

एक टिप्पणी भेजें