रानीपोखरी पुलिस ने सूचना के आधार पर एक वैश्यावृत्ति गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो काफी समय से देहरादून मे सक्रिय है ,इस गिरोह के द्वारा बाहर से लडकियों को बुलाकर वैश्यावृत्ति कराई जाती है। सूचना पर 2 मार्च,2020 को , उक्त वैश्यावृत्ति गिरोह से सम्बन्धित एक वाहन इण्डिका UK08Y-7557 ऋषिकेश से देहरादून की ओर जाते हुए पकड़ा गया। जिसमे गिरोह के लडके व लडकियां बैठे हुये थे । सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश साह द्वारा टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई एवं जनपद मे नियुक्त ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी को घटना की सूचना दी गई ।
जिसके पश्चात थाना पुलिस टीम व ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा उक्त वैश्यावृत्ति गिरोह को मनइच्छा देवी मन्दिर तिराहा नरेन्द्र नगर मार्ग से वैश्यावृत्ति का सरगना सतीश कुमार को उसके अन्य 03 साथी सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन इण्डिका कार नं0 UK08Y-7557 चार मोबाईल फोन 4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री के साथ धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम मे गिरफ्तार कर अभि0गणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा ग्वालियर म0प्र0 व मुबंई की रहने वाली दो पीडित लडकियों को अभि0गणों के कब्जे से छुडाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गय़ा । अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है।
वैश्यावृत्ति गिरोह का सरगना सतीश कुमार पूर्व मे थाना पटेलनगर जनपद देहरादून से उक्त अपराध जेल जा चुका है । अभि0गणों द्वारा ग्राहकों से इन्टरनेट के माध्यम से फोन पर वार्ता कर उनको व्हाटसअप मे फोटो उपलब्ध कराकर व कीमत तय कर ग्राहको द्वारा बताई गई जगह पर वैश्यावृत्ति हेतु लडकियां उपलब्ध कराई जाती थी ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें