दिल्ली :
100 दिन से चल रहा धरना, आज खाली कराया गया. कल रात्रि से दिल्ली में कोरोना के कारण लगाए गए कर्फ्यू के तहत शाहीन बाग़ में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाया गया था. परन्तु धरना स्थल नहीं छोड़ने के पश्चात आज सुबह ही दिल्ली पुलिस के जवानो ने धरना स्थल पर लगे तम्बू , बैरिकेड इत्यादि को हटाया । वहां विरोध कर रहे 09 लोगों को गिरफ्तार भी गया गया. आपात स्थिति में मार्ग का प्रयोग किया जा सके , इस कारण यह कदम उठाया गया.
100 दिन से चल रहा धरना, आज खाली कराया गया. कल रात्रि से दिल्ली में कोरोना के कारण लगाए गए कर्फ्यू के तहत शाहीन बाग़ में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को बहुत समझाया गया था. परन्तु धरना स्थल नहीं छोड़ने के पश्चात आज सुबह ही दिल्ली पुलिस के जवानो ने धरना स्थल पर लगे तम्बू , बैरिकेड इत्यादि को हटाया । वहां विरोध कर रहे 09 लोगों को गिरफ्तार भी गया गया. आपात स्थिति में मार्ग का प्रयोग किया जा सके , इस कारण यह कदम उठाया गया.
.png)
एक टिप्पणी भेजें