बीइंग भगीरथ की जनता रसोई में कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान रोज़ी रोटी खो बैठे हरिद्वार, बहदराबाद चण्डी घाट, हाइवे, सड़क किनारे बसने वाले, घाटों पर रह रहे 500से अधिक लोगों को गंगा पुत्रों ने भोजन पैकेट दिए गये व रुड़की में ज़रूरतमंद 100 लोगों को हफ़्ते भर का राशन दिया गया।।बहुत से लोग इस करूणा कार्य में आगे आ रहे हैं आप सभी को नमन, आप समाज की ताकत हैं
पुलिस द्वारा आगामी 21 दिवसीय जनता कर्फ्यू कोरोना के संबंध में लॉक डाउन के चलते केशवपुरी बस्ती डोईवाला से सूचना मिली कि केशवपुरी बस्ती में कुछ गरीब असहाय लोगों के पास राशन वह खाने-पीने का सामान नहीं है जिस पर प्रभारी निरीक्षक व चीता पुलिस को स्थानीय लोगों एवं एनजीओ सीड से अनीता चौहान व श्री डबल सिंह भंडारी के द्वारा तैयार 21 परिवार को राशन के पैकेट बांटे गए एवं, अन्य शेष परिवार पालन हेतु राशन की व्यवस्था की जा रही है।
.png)


एक टिप्पणी भेजें