महापौर ने शहर वासियों से किया लॉकडाउन के अनुपालन करने का आह्वान
ऋषिकेश:
दुनिया भर के लिए खतरा बन चुके कोरोनावायरस को लेकर यहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां लोगों से सरकार की ओर से जारी तमाम निर्देशों का अनुपालन करने का अनुरोध कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश नगर निगम महापौर ने भी मिसाल कायम करते हुए सोमवार को अपने तीनों पर्सनल कर्मचारियों को इस बेहद संकट की घड़ी में उनके स्वास्थ्य की चिंताओं का ख्याल रखते हुए उन्हें छुट्टी दे दी।
सोमवार की दोपहर अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिए महापौर स्कूटी से ही नगर निगम कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने निगम की ओर से कोरोना लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाए गए सफाई अभियान की जानकारी लेकर सफाई निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महापौर ने बताया कि मुश्किल होते हालात और चुनौतियों के बीच जनता को पैनिक नहीं करना है लेकिन साथ ही उन्हें सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना होगा तभी वह स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे।उन्होंने बताया कि यात्रा बस अड्डे सहित तमाम क्षेत्रों मे सफाई, चूना ,ब्लीचिंग और स्प्रे का छिड़काव कराया गया है।सफाई व्यवस्था को लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने और उसे इम्पलीमेंट कराने के लिए निगम प्रशासन दिन रात पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें